Bigg Boss 17: टीवी के कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का आगाज हो चुका है। दर्शको शो का भरपूर मजा ले रहे है। इस बीच शो के आज यानी 19 अक्टूबर के एपिसोड़ की बात करें तो इसके शुरू में दिखाया गया कि बिग बॉस 17 के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट किचन में नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान हल्की-फुल्की नोक-झोंक भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- Shraddha Kapoor को चाहिए ‘जादू जैसी धूप’, ऋतिक रोशन बोले- वो आ…
बहस करते नजर आए अंकिता और विक्की
इसके बाद शो में दिखाया गया कि अंकिता लोखड़े और विक्की आपस में बहस करने लगते हैं। इस दौरान अंकिता कहती है कि उनको लग रहा है कि विक्की उनको इग्नोर कर रहे हैं। तो इस पर विक्की कहते हैं कि मैं तुमको इग्नोर नहीं करता हूं, तुमको ऐसा लग रहा है। इसके बाद फिर से किचन का व्यू दिखाया जाता है और सभी लोग खाना बनाते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान फिर से कंटेस्टेंट के बीच में बहस होती नजर आई और रिंकू कहती हैं कि या तो किचन में मैं रहूंगी या खानजादी।
घर में तेज-तेज चीखती नजर आई खानजादी
इसके बाद खानजादी घर में बहुत तेज-तेज चीखने लगती हैं। फिर विक्की और नील आपस में बात करते नजर आते हैं और अभिषेक और मुन्नावर उनके मजे लेते नजर आए। फिर अभिषेक कहता है कि बस करो हम दोनों आपकी नकल कर रहे हैं और हंसने लगते हैं। इसके बाद मुन्नवार और विक्की आपस में बात करने लगते हैं। हालांकि इस दौरान मुन्नवार थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं, तो नील उनको चुप कराते नजर आते हैं।
विक्की ने अंकिता को बोला सॉरी
फिर अंकिता विक्की के बारे में बात करते नजर आती है। इसके बाद विक्की और अंकिता दोनों आपस में बात करने लगते हैं। अंकिता कहती है कि अगर आपको नए लोग मिल जाते हैं, तो आप पुराने लोगों को भूल जाते हैं। फिर वो कहती हैं कि तू मुझे पीछे छोड़ रहा है और कहती हैं कि मैं सब अकेले कर रही हूं। इसके बाद विक्की अंकिता से सॉरी बोलते हैं।
मुझे मेरे लोग हॉर्ट कर सकते है- अंकिता
अंकिता कहती है कि मुझे मेरे लोग हॉर्ट कर सकते है और मैं हॉर्ट हो रही है। विक्की अंकिता को मनाते हैं, लेकिन अंकिता कहती है कि तुम्हें इसके बारे में सोचना चाहिए और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसे रह सकती हूं। इसके बाद दोनों हग करने लगते हैं और विक्की कहते हैं कि मैं समझ गया हूं और तुमको मुझे मौका देना पड़ेगा।
बिग बॉस ने पुराने कंटेस्टेंट का किया जिक्र
इसके बाद घर में कुछ कंटेस्टेंट एक साथ मौसम का हाल जानते नजर आते हैं। फिर लीविंग रूम में कंटेस्टेंट एक दूसरे ने बात करते दिखते हैं। इसके साथ ही बिग बॉस पुराने कंटेस्टेंट के बारे में बताने लगते हैं। इसके बाद सभी बात करते नजर आते हैं तो बिग बॉस कहते हैं कि विक्की सबको इक्ट्ठा करो, तो विक्की भागते हुए सबको बुला लेते है। फिर बिग बॉस सभी से बात करने लगते हैं।
शो के घर में पहली बार हुई किसी कंटेस्टेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसके बाद बिग बॉस कहते हैं कि शो के घर में पहली बार किसी कंटेस्टेंट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। साथ ही बिग बॉस कहते हैं कि जिग्ना आप ग्रार्डन में आ जाए और बाकि सभी लाइव इस कॉन्फ्रेंस को देख सकते हैं। इसके बाद जिग्ना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो जाती है।