Bigg Boss 17 Shahrukh Khan to Promote Dunki: जैसे-जैसे बिग बॉस 17 आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसमें रोमांच और मनोरंजन का तड़का लग रहा है। दर्शकों को शो बेहद पसंद आ रहा है और आए दिन शो के नए ट्विस्ट लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। अब दर्शकों के लिए बड़ी ट्रीट सामने आई है। अगला वीकेंड उनके लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस वीकेंड डंकी स्टार शाहरुख खान शो के घर में एंट्री करने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, शाहरुख खान वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान के शो में डंकी का प्रमोशन करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के अगले हफ्ते बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार का हिस्सा बनने की उम्मीद है।
🚨 BREAKING! Shah Rukh Khan is most likely to appear on Bigg Boss 17 to promote the Dunki movie next weekend.
Weekend Ka Vaar will be a special Christmas episode with Salman Khan and Shah Rukh Khan sharing the stage. 🤩🤩#BiggBoss_Tak #BiggBoss17 #Dunki #WeekendKaVaar… pic.twitter.com/CqPUr6MOIl
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 15, 2023
सलमान और शाहरुख के मिलने की चर्चा से फैंस में उत्साह
शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता से खासे उत्साहित हैं। वह 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘डंकी’ के प्रमोशन में जुटे हैं। वीकेंड का वार पर शाहरुख और सलमान दोनों सुपरस्टार्स के मिलने को लेकर प्रशंसकों में चर्चा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत राजकुमार हिरानी की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘डंकी’ को लेकर फैंस में गजब का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।
16 दिसंबर से शुरू होगी डंकी की एडवांस बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, डंकी की एडवांस बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी। हालांकि कुछ जगहों पर एक दिन पहले 15 दिसंबर को बुकिंग शुरू हो सकती है। डंकी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो इलीगल इमिग्रेशन पर बेस्ड है। कुछ दोस्तों का ग्रुप दूसरे देश में जाने के लिए अवैध तरीके अपनाता है, फिर घर वापस लौटने के लिए संघर्ष करता है। पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है।
सलमान और शाहरुख खान काफी अच्छे दोस्त हैं। सलमान की फिल्म टाइगर-3 में शाहरुख ने कैमियो किया था। इसके बाद इस जोड़ी को जय-वीरू के नाम से पुकारा जाने लगा है। हालांकि कुछ साल पहले दोनों की दोस्ती में दरार भी आ गई थी, लेकिन अब सब कुछ ठीक है।
ये भी पढ़ें: क्या ऐश्वर्या राय और जया बच्चन में पहले से थीं दूरियां? हाल ही में वीडियो में दिखा था सबूत