Bigg Boss 17 Finale: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले शाम 6 बजे से शुरू हो गया है। ‘द खबरी’ के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से अरुण माशेट्टी और अंकिता लोखंडे का सफर खत्म हो गया है, जिसके बाद ये मुकाबला मुनव्वर फारूकी, मन्नारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार के बीच है। फिनाले की बाजी कौन मारेगा यह हर कोई जानना चाहता है, लेकिन इस बीच शो को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इस सीजन में मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में बदलाव करते हुए फिनाले से सूटकेश राउंड को ही खत्म कर दिया है।
LATEST I HEAR, #AnkitaLokhande out at 4th
---विज्ञापन---Wait for confirmation
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
---विज्ञापन---
#ArunMashettey eliminated at 5th position
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
नहीं होगा मनी इन द बैग राउंड
आपको बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में फिनाले के दिन सूटकेस राउंड रखा जाता रहा है। इस राउंड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक सदस्य को नोटों से भरा ब्रीफकेस लेकर विनर की रेस से बाहर होने का मौका दिया जाता था, लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक, इस सीजन में ‘मनी इन द बैग’ राउंड हटा दिया गया है। इससे साफ होता है कि शो की जो भी प्राइज मनी होगी वो सिर्फ विनर के पास जाएगी।
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17 Finale Live: वो 15 मिनट, जब पलट जाएगा गेम और बदल जाएगा विनर
LIVE Bigg Boss 17 28th January 2024 Written Update Finale:
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 28, 2024
इस कारण हटाया गया सूटकेस टास्क
जाहिर है कि बिग बॉस का 17वां सीजन बायस्ड होने के साथ काफी अलग रहा है। इस बार खेल दिल, दिमाग और दम का रहा है। वहीं शो की शुरुआत से शो में काफी बदलाव होते देखे गए हैं। आपको बता दें कि शो के दौरान अभिषेक ने पहले ही कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह सूटकेस लेकर घर से चले जाएंगे, इसलिए माना जा रहा है कि बिग बॉस ने सूटकेस राउंड को नहीं खेलने का फैसला कर लिया हो। बरहाल, शो में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार को टॉप 2 के कंटेस्टेंट्स में गिना जा रहा है।