---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या कहती है Bigg Boss की वोटिंग? आखिरी वक्त में किसको मिलेंगे कितने वोट

Bigg Boss 17 Final Voting: बिग बॉस 17 में किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट मिल सकते हैं। हम आपको बताते हैं बिग बॉस की वोटिंग लाइन्स के हिसाब से कौन टॉप पर है।

Author Edited By : Shubrangi Goyal Updated: Jan 25, 2024 23:10
image credit-social media

Bigg Boss 17 Final Voting: बिग बॉस के फैंस को 28 जनवरी का बेसब्री से इंतजार है। सभी की नजरें ग्रैंड फिनाले पर टिकी हुई हैं, फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीताने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं। शो के आखिरी कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, अरुण श्रीकांत मशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का नाम शामिल है। सभी ये जानने के लिए बेताब हैं कि बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किसके सिर पर सजेगी। अब हम आपको बताते हैं बिग बॉस की वोटिंग लाइन्स क्या कहती हैं।

वोटिंग लाइन्स के हिसाब से फिलहाल मुनव्वर फारुकी टॉप पर हैं, उन्हें लगभग 338,365 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर 68, 049 वोट के साथ अभिषेक कुमार हैं। तीसरे नंबर पर मन्नारा चोपड़ा का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें 26, 786 वोट मिले हैं। वहीं अंकिता लोखंडे के वोट आपको हैरान कर देंगे, वोटिंग के हिसाब से अंकिता लोखंडे को 10, 711 वोट मिले हैं। लेकिन ये सिर्फ एक अनुमानित आंकड़े हैं, इनमें कुछ फेरबदल भी हो सकता है। बिग बॉस का विनर कौन होगा ये 28 जनवरी को ही पूरी तरह साफ हो पाएगा।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

कैसे करें अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट?

वहीं अगर आपको वोटिंग करने का प्रोसेस नहीं पता है तो हम आपको बताते हैं कि वोट कैसे करते हैं। आपको अपने फोन में जियो सिनेमा डाउनलोड करना है। इसके बाद आप इसको खोलिए और पर्सनल डिटेल जैसे ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, उम्र और जन्मतिथि भरिए। जब ये भर जाए तो आप बिग बॉस सीजन में जाकर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए वोट कर सकते हैं। साथ ही आपको बता दें, आप रविवार को रात 12 बजे तक की वोट कर सकते हैं, वोटिंग लाइन्स फिनाले राउंड से पहले खोल दी जाएंगी।

हाल ही में विक्की जैन शो से बाहर हुए हैं, इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भगवान अंकिता को जिता देना और उन्हें लगता है घर में फिलहाल मुनव्वर फारुकी ही अंकिता को टक्कर दे सकते हैं।

First published on: Jan 25, 2024 11:01 PM

संबंधित खबरें