‘बिग बॉस 17’ से लाइमलाइट में आईं एक्ट्रेस सोनिया बंसल को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है। कई हिंदी और तेलुगू फिल्में करने के बाद अब सोनिया बंसल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह भी रिवील कर दी है। साथ ही सोनिया बंसल ने ग्लैमर इंडस्ट्री को लेकर भी चौंका देने वाला बयान दिया है। सोनिया बंसल ने ये भी रिवील किया कि एक्टिंग छोड़ अब वो क्या करने वाली हैं?
सोनिया बंसल ने ग्लैमर वर्ल्ड को क्यों कहा अलविदा?
सोनिया बंसल ने कहा कि हम दूसरों के लिए सब कुछ करने में इतने खो जाते हैं कि खुद को ही भूल जाते हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें एक दिन अहसास हुआ कि अब वो ये भी नहीं जानती कि उनका असली मकसद क्या है। परफेक्ट बनने, रिलेवेंट बने रहने और ज्यादा कमाने की इस रेस में, उन्होंने खुद को खो दिया। सोनिया बंसल का कहना है कि पैसा, फेम, पॉपुलैरिटी उनके पास सब कुछ था, लेकिन सिर्फ शांति नहीं थी। पैसों का क्या करोगे जब शांति ही नहीं होगी? जब बाहर सब कुछ होता है, लेकिन अंदर से आप खाली होते हैं, तो ये एक बहुत ही अंधेरी जगह होती है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ क्या करेंगी सोनिया बंसल?
सोनिया बंसल ने मीडिया को बताया कि वो गहराई से स्टडी करना चाहती हैं कि वो जिंदगी में क्या चाहती हैं। इस इंडस्ट्री ने उन्हें पहचान दी, लेकिन शांति नहीं दी। इसने एक्ट्रेस को सांस लेने की इजाजत नहीं दी। ऐसे में अब वो और दिखावा नहीं करना चाहतीं। वो सच्चाई के साथ, अपने लिए जीना चाहती हैं और एक लाइफ कोच और स्पिरिचुअल हीलर बनना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Sonu Nigam ने ईगो छोड़ लिखा माफीनामा, सिंगर की हालत देख क्या बोले Tony Kakkar?
सोनिया बंसल ने रिवील किया अपना प्लान
सोनिया बंसल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘आप कभी नहीं जानते कि आपकी जिंदगी कब बदल जाए। आप कभी नहीं जानते कि मौत कब दस्तक दे दे और अगर हम तब तक सच्चाई से जिंदगी नहीं जीते, तो इस पूरी जर्नी का क्या मतलब है?’ ये कहते हुए सोनिया बंसल ने न सिर्फ इंडस्ट्री को छोड़ने का अपना फैसला सुनाया है, बल्कि वो आगे क्या करने वाली हैं ये भी रिवील कर दिया है।