---विज्ञापन---

राम की भक्ति में रंगे बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट Aoora, रघुपति राघव.. गाते हुए शेयर की वीडियो

Aoora Dedicate Raghupathi Raghav Raja Ram Song to UP Tourism : अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कोरियन के-पॉप सिंगर औरा ने रघुपति राघव राजा राम गाते हुए उसे यूपी टूरिज्म को डेडिकेट किया है। उनके इस म्यूजिक वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 22, 2024 19:34
Share :

Aoora Dedicate Raghupathi Raghav Raja Ram Song to UP Tourism : राम की नगरी अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अयोध्या पहुंचकर इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने। आज देश के कोने-कोने में राम लला के आगमन का जश्न मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के इस मौके पर बिग बॉस-17 के एक्स कंटेस्टेंट और कोरियन के-पॉप सिंगर औरा ने भगवान राम को अपनी आवाज में एक गाना डेडिकेट किया है। औरा ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाने को अपनी आवाज में रीक्रिएट किया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ट्रेडिशनल लुक में दिखे औरा

आपको बता दें कि के पॉप सिंगर औरा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अपनी आवाज में भगवान श्रीराम और यूपी टूरिज्म को डेडिकेट म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ‘रघुपति राघव राजा राम’ है, जिसमें सिंगर ट्रेडिशनल लुक में माथे पर तिलक लगाए हुए गाना गाते हुए दिख रहे हैं। सिंगर ने कुछ घंटे पहले ही इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है।

---विज्ञापन---

यूपी टूरिज्म को किया डेडिकेट

वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने एक मैसेज भी दिया है। उन्होंने लिखा, ‘साउथ कोरिया, अयोध्या से गहरा और ऐतिहासिक बॉन्ड रखता है। इस समय अयोध्या में जश्न का माहौल है, इसलिए मैं प्यार के साथ यह गाना गाते हुए यूपी टूरिज्म को डेडिकेट करना चाहता हूं। इंडियन कल्चर ने मुझे भारत के साथ कनेक्ट रहने का मौका दिया है।’ औरा ने आगे लिखा, ‘जब मैं यह गाना गा रहा था तो मैंने खुद को राम की भक्ति में डूबा हुआ पाया। आपको भी सुनने के बाद ऐसा ही महसूस होगा।’ उधर, और की इस म्यूजिक वीडियो को फैंस भी खूब प्यार दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स के अजब-गजब लुक्स

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 22, 2024 07:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें