---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, वायरल हुईं तस्वीरें

Anurag Dobhal Gets Engaged To Girlfriend: बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके अनुराग डोभाल ने अपनी लॉन्ग गर्लफ्रेंड से सगाई कर ली है। दोनों की तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मौके पर फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 6, 2025 08:00
Anurag Dobhal Gets Engaged To Girlfriend
Anurag Dobhal Gets Engaged To Girlfriend

Anurag Dobhal Gets Engaged To Girlfriend: सोशल मीडिया पर यूके राइडर के नाम से फेमस बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान से सगाई कर ली है। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे, जहां दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया। अनुराग और रितिका की सगाई एक भव्य समारोह में हुई, जिसकी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।

अनुराग और रितिका की तस्वीरें वायरल 

अनुराग और रितिका की प्रेम कहानी भी खास रही है, क्योंकि इस जोड़े ने पहले इस साल की शुरुआत में एक पारंपरिक रोका सेरेमनी की थी, जिसे दोनों के परिवार वालों ने बड़े धूमधाम से मनाया था। सगाई के इस पल को अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें रितिका ने हल्के रंग की कढ़ाई वाली लहंगा पहनी थी, वहीं अनुराग ने काले रंग की ड्रेस चुनी। वीडियो में दोनों के बीच के प्यारे लम्हों को कैद किया गया। अनुराग ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘हमेशा के लिए साथ’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by The UK07 Rider (@anurag_dobhal)

सगाई के बाद अनुराग ने अपनी शादी की योजना के बारे में भी खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं किसी और की तरह नहीं हूं कि जो बाहर कुछ कहे और अंदर कुछ और। मैंने अपनी लड़की का सम्मान हमेशा किया है और आगे भी करता रहूंगा। हम इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं।’ उनका ये बयान बिग बॉस के घर के अंदर के हालात को लेकर था, जिसमें अनुराग ने खुद को एक सच्चे और इमानदार इंसान के तौर पर पेश किया था।

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट रहे अनुराग डोभाल

आपको बता दें कि अनुराग डोभाल एक जाने-माने ट्रैवल व्लॉगर और यूट्यूबर हैं, जो अपने बाइक के सफर को व्लॉग्स के तौर पर शेयर करते हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था और वहां से वो अपने यात्रा व्लॉग्स के जरिए फेमस हुए। इसके अलावा, वो बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट भी रहे थे, हालांकि वो शो से मिड-सीजन में बिना वोटिंग के बाहर हो गए थे।

जब अनुराग के शो से बाहर होने के बारे में सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने मीडिया से खास बातचीत में कहा, ‘मैंने कभी भी बिग बॉस का अपमान नहीं किया। हां, एक रात पहले बिग बॉस ने मुझे कुछ अधूरी जानकारी दी थी कि मेरे परिवार और दोस्तों को बुलाया था, लेकिन वो नहीं आए। हालांकि अगर मैं चाहूं तो एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाल सकता हूं और 40-50 हजार लोग मुझसे मिलने आ जाएंगे।’

इस जोड़ी की सगाई से जुड़ी सभी अपडेट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैन्स उनकी खुशी में शामिल हो रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुराग और रितिका शादी के बंधन में कब तक बंधते हैं।

यह भी पढ़ें: Kalpana Raghavendar क्यों खा रही थीं नींद की गोलियां, मामले में हुआ नया खुलासा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 06, 2025 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें