---विज्ञापन---

Bigg Boss 16: अंग्रेजी में बात करने पर निमृत और ऐश्वर्या को मिली सज़ा, यूजर बोले- ‘निम्मो आंटी..’

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर जहां कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना करते नहीं थक रहे हैं। ये प्रोमो निमृत कौर और सौंदर्या शर्मा है। निमृत और सौंदर्या को बिग बॉस 16 (Nimrit & […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 26, 2022 10:56
Share :
Bigg Boss 16: अंग्रेजी में बात करने पर निमृत और ऐश्वर्या को मिली सज़ा, यूजर बोले- 'निम्मो आंटी..'
Bigg Boss 16: अंग्रेजी में बात करने पर निमृत और ऐश्वर्या को मिली सज़ा, यूजर बोले- 'निम्मो आंटी..'

मुंबई: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसे देखकर जहां कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही है, तो वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना करते नहीं थक रहे हैं। ये प्रोमो निमृत कौर और सौंदर्या शर्मा है।

निमृत और सौंदर्या को बिग बॉस 16 (Nimrit & Soundarya punish by Bigg Boss 16) के घर के अंदर अक्सर ही अंग्रेजी में बात करते हुए देखा जाता रहा है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद इन्होंने बिग बॉस के नियमों का पालन नहीं किया और अंग्रेजी में बात करती रहीं, जिसके बाद अब इन्हें एक यूनीक सजा मिली है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Ram Setu Twitter Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ के बारे में जानें ऑडियंस का रिएक्शन

कलर्स टीवी के आधिकारिक पेज द्वारा साझा किए गए नए प्रोमो में, बिग बॉस को निमृत और सौंदर्या को हिंदी में बात न करने के लिए दंडित करते देखा जा सकता है। उन्होंने दोनों प्रतियोगियों से ‘भारत’ से माफी मांगने और ‘सॉरी भारत मैं इस हिंदी शो में आई हूं, लेकिन मुझसे हिंदी नहीं बोली जाती, प्लीज मुझे माफ करदो’ कहने को कहा।

---विज्ञापन---

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, नेटिज़न्स ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। एक लिखा, “लोल अच्छी बेज्जती कर रहे हैं बिग बॉस और निमृत हंस रही है, ये बेवकूफ है।” दूसरे ने कहा, “निमृत सीरियल में हिंदी नहीं बोलती थी क्या जो ये नौटंकी कर रही है इतना शो ऑफ कर रही है की मुझे अंग्रेजी ज्यादा आती है।” तीसरे व्यक्ति ने लिखा, निम्मो आंटी ने अर्चना को परेशान करने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज यूज किया लेकिन बिग बॉस अच्छे से ले निम्मो आंटी फ्लॉप हर जगह से।

अभी पढ़ें Kantara Overrated: देश को ‘कांतारा’ क्यों है पसंद…क्या है इसका मतलब? यहां जानिए सबकुछ

वहीं एक अन्य ने लिखा, “ये निम्मी आंटी को समझाओ कोई के ये हिंदी शो है, चुगली करवा लो निम्मी आंटी से तो बस।” एक और यूजर ने लिखा, “निम्मो आंटी आप इंग्लैंड चली जाओ भारत में रह कर हिंदी बोलने में शरम आती है।” वहीं एक और ने लिखा, “ये इतना अंग्रेजी बोलती है की इनको अमेरिकन बिग बॉस में होना चाहिए था फिर वही इनको अंग्रेजी ढंग से बुलवाते।”

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 25, 2022 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें