‘बिग बॉस 13’ फेम हिमांशी खुराना अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में हिमांशी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में हिमांशी खुराना को शहनाज गिल और आसिम रियाज में से किसी एक को चुनना था, तो उन्होंने शहनाज को चुना था। वीडियो देखकर फैंस भी शॉक्ड रह गए थे। वहीं, अब हिमांशी खुराना का एक पोस्ट चर्चा में आ गया है।
हिमांशी खुराना गुस्से में हुईं आग बबूला
हिमांशी खुराना ने अब अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखा है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस भड़ास निकालती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने किसी को खूब बेइज्जत किया है और उसकी पोल दुनिया के सामने खोल दी है। हिमांशी खुराना ने गुस्से में आग बबूला होते हुए लिखा, पंजाबी इंडस्ट्री में एक मूर्ख है, एक निहायत ही बेगैरत, घटिया और दो कौड़ी का इंसान। हमारे सारे कलाकारों के साथ घूमता है और फिर दावे करता है कि मैं काम दिलवाता हूं, गाने और फिल्में करता हूं।’
पर्सनल इनफार्मेशन मिसयूज करने पर भड़कीं हिमांशी खुराना
हिमांशी ने आगे लिखा, ‘उनकी पर्सनल इंफॉर्मेशन का मिसयूज करता है। मुझे पता चला है कि बहुत टाइम से मेरे बारे में भी बोल रहा है और नई लड़कियों को गुमराह कर रहा है कि सारी मशहूर पंजाबी आर्टिस्ट मेरे हाथ में हैं। हजार बार इग्नोर करने के बाद भी ये सुधरा नहीं, लेकिन इस बार इग्नोर नहीं कर सकी। मुझे मेरी टीम के जरिए एक लड़की का मैसेज मिला। वैसे अगर तू देख रहा है तो अभी भी तुझे मेरे पैसे देने हैं, मेरी शराफत है कि मैंने मांगे नहीं।’

Himanshi Khurana
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 कब होगी रिलीज? ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ बनकर पर्दे पर लौटेंगी Rani Mukerji
हिमांशी ने वापस मांगे उधार दिए पैसे
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ’10-10 लाख उधार दिए, तेरी औकात नहीं कि तू नई लड़कियों को कहे कि हिमांशी तेरे कहने से चलती है। कभी लंदन में फंसा था तो मदद की थी, तेरे पास टिकट तक के पैसे नहीं थे। सारे आर्टिस्ट्स सावधान रहें। तेरा नाम लिखकर मैं तुझे फुटेज नहीं देना चाहती, लेकिन तू किसी दलाल से कम नहीं है।’ अब यहां हिमांशी खुराना ने किसी का नाम तो रिवील नहीं किया, लेकिन उनका पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।