Sara Arfeen Khan Eviction Interview: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के वीकेंड का वार में बीते दिन सलमान खान (Salman Khan) का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। साथ ही एक कंटेस्टेंट घर से बेघर भी हुआ वो सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) हैं। तीन महीने गुजारने के बाद सारा का बिग बॉस के घर का सफर अब खत्म हो गया है। उनके घर से बाहर होने के बाद इविक्शन इंटरव्यू भी आ गया है, जिसमें उन्होंने घर की पोल खोली है और विनर के नाम की भी अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने बताया की घर में सबसे ज्यादा मतलबी कौन है और कौन है जो दोस्त बनकर पीठ पर खंजर भौंकता है। आइए आप भी जान लीजिए।
सारा को इस इंसान से होती थी चिढ़
सारा ने घर से बाहर आने के बाद कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि घर में अगर किसी से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ मचती थी तो वो हैं करणवीर मेहरा। वो बाहर कुछ और है और अंदर कुछ और। करणवीर का घर में जो इमेज है वो उसके बिल्कुल उलट है।
Karanveer aka Jalanveer violently pushes Sara Arfeen Khan, shows aggression on women, and supported Chum when she abused Chahat Pandey. No wonder two women divorced this 46-year-old abuser! The same man who lectured Rajat Dalal on respect is now exposing his own upbringing.… pic.twitter.com/2dMNAitx6z
— Guruji (@gurujy0) December 26, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट, 6वां नाम चौंकाएगा
किसके चक्कर में इविक्ट हुईं सारा
सारा ने उस इंसान के बारे में भी बात की जिसकी वजह से वो इविक्ट हुई हैं, वो हैं कशिश कपूर। उन्होंने बताया कि कशिश को वो सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन उसी ने उन्हें बुरा बना दिया और पूरा घर उनके खिलाफ हो गया। सारा को जब पता चला कि कशिश ने अपना गेम खेला और वो आउट हो गईं।
किससे था सारा को खतरा
सारा ने इविक्शन इंटरव्यू में बताया कि अरफीन ने जाते हुए बताया था कि तुम अविनाश से बचकर रहना। लेकिन मैंने कहा कि मुझे अगर किसी से खतरा है तो वो है विवियन डीसेना। लेकिन अविनाश ने रिश्ते बनाए और तोड़े, वो पीठ पर खंजर भौंकता है।
रजत को बताया विनर
बिग बॉस 18 से बाहर आते ही सारा अरफीन ने घर से बाहर आने के बाद रजत के बारे में भी बात की और बोलीं कि उसका इस घर में सबसे क्यूट साइड है। अरफीन ने भी बेघर होने पर यही कहा था कि अगर घर में किसी पर विश्वास करो तो वो हैं रजत दलाल। उसने मेरा अगर कदम पर साथ दिया। सारा ने रजत को शो का विनर भी बताया और कहा कि अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वो है रजत दलाल।
Breaking 📣
Sara Arfeen Khan has been eliminated from #BiggBoss18 #SaraArfeenKhan pic.twitter.com/1gfxFrsJNQ
— Asad (@rajpoot5111) December 27, 2024
करण को बताया दोगला
सारा ने अगर इविक्शन इंटरव्यू में सबसे ज्यादा किसी के बारे में बात की तो वो हैं करणवीर मेहरा। उन्होंने कहा कि करण बहुत ही दोगला इंसान हैं। वो अंदर से कुछ और है और बाहर से कुछ और है। पता नहीं जो लोग बाहर से घर में आते हैं वो करण की तारीफ क्यों करते हैं। ऐसा क्या दिखाई दे रहा है उसके बारे में बाहर।
यह भी पढ़ें: इस एक्शन फिल्म के वायलेंस के आगे Animal भी ‘फेल’, 2 घंटे 37 मिनट तक हलक में अटकेंगी सांसें