---विज्ञापन---

Bhumi Pednekar: फिल्मफेयर की ट्रॉफी जीतने के बाद बोलीं भूमि पेडनेकर, कहा- ‘फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं’

Bhumi Pednekar: युवा बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर ने ‘बधाई दो’ में शानदार काम किया है। इस फिल्म में जीवन और समाज में अपनी राह बनाने वाली समलैंगिक लड़की के रूप में भूमि ने शानदार और संवेदनशील प्रदर्शन किया है, जिसके लिए कल रात उन्होंने अपनी तीसरी फिल्मफेयर ब्लैक लेडी ट्रॉफी जीती। भूमि पेडनेकर ने फिल्म […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 28, 2023 17:17
Share :
Bhumi Pednekar
Bhumi Pednekar

Bhumi Pednekar: युवा बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर ने ‘बधाई दो’ में शानदार काम किया है। इस फिल्म में जीवन और समाज में अपनी राह बनाने वाली समलैंगिक लड़की के रूप में भूमि ने शानदार और संवेदनशील प्रदर्शन किया है, जिसके लिए कल रात उन्होंने अपनी तीसरी फिल्मफेयर ब्लैक लेडी ट्रॉफी जीती।

भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (क्रिटिक्स च्वाइस) का पुरस्कार जीता है। भूमि ने पहले सांड की आंख और दम लगा के हईशा के लिए प्रतिष्ठित फिल्मफेयर जीता था।

---विज्ञापन---

यह जीत बेहद खास है- भूमि पेडनेकर

इस पर भूमि का कहना है कि- ”यह जीत बेहद खास है, यह मेरा तीसरा फिल्मफेयर पुरस्कार है और हर बार जब मैं इसे जीतती हूं, तो मैं डिसरप्ट करने और महान फिल्मों में काम करने के लिए और अधिक प्रेरित महसूस करती हूं। मुझे और बधाई दो की टीम को इतना प्यार और सराहना देने के लिए मैं माननीय जूरी, फिल्मफेयर की टीम और दर्शकों को धन्यवाद देती हूं।”

फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं- भूमि

बता दें कि भूमि अपने प्रदर्शन के जरिए लगातार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए रोमांचित हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि- ‘एक कलाकार के तौर पर मैं अपनी फिल्मों से लोगों का मनोरंजन करना चाहती हूं। सिनेमा हर किसी के लिए प्यार और आनंद फैलाता है।

बधाई दो की तरह ही कभी-कभी यह समाज के लिए एक आईना होता है, जो प्यार में समानता की आवश्यकता को रेखांकित करता है। प्यार आखिर प्यार है, प्रेम समावेशी और सार्वभौमिक है। यह सब कुछ बेहतर अधिक सार्थक बनाता है।”

भूमि ने अपना पुरस्कार किया समर्पित 

भूमि ने अपना फिल्मफेयर पुरस्कार भारत में LGBTQIA+ समुदाय को समर्पित किया, क्योंकि यह फिल्म सभी लिंगों के लिए जीवन के अधिकार, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और समावेशिता के अधिकार की हिमायती है।

भूमि ने कहा कि- “जब हमने बधाई दो बनाई, तो हम एक अधिक समावेशी समाज की आवश्यकता को रेखांकित करना चाहते थे, जिससे एक राष्ट्र के रूप में हम मजबूत हों। बधाई दो पूरे LGBTQIA+ समुदाय को मेरा सलाम है। यह प्यार में गरिमा का उत्सव है और मैं यह पुरस्कार उन्हें समर्पित करना चाहती हूं। आइए हमेशा प्यार का जश्न मनाएं, यह हमें बेहतर ही बनाएगा।”

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Apr 28, 2023 05:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें