---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘स्त्री’ के सुपरहिट एक्टर की Bhool Chuk Maaf Teaser OUT, ‘टाइम लूप’ के झमेले में फंसे Rajkumar Rao

Rajkumar Rao fame Bhool Chuk Maaf Teaser OUT: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आइए देखते हैं पब्लिक का रिएक्शन...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Feb 18, 2025 14:12
bhool chuk maaf teaser review rajkumar rao and wamiqa gabbi wedding time loop story
Bhool Chuk Maaf Teaser. File Photo

Rajkumar Rao fame Bhool Chuk Maaf Teaser OUT: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘स्त्री 2’ के बाद फिर से आपको हंसाने के लिए तैयार हैं। मैडॉक फिल्म्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज कर दिया है। एक अनोखी टाइम-लूप कहानी के साथ जारी किए गए फिल्म के टीजर को देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में हैं। आइए जानते हैं कि ‘भूल चूक माफ’ के टीजर को पब्लिक का कैसा रिएक्शन मिल रहा है?

क्या है फिल्म की कहानी?

राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर देखने के बाद इतना तो साफ हो गया है कि ये फिल्म टाइम-लूप की कहानी को मजेदार तरीके से आपके सामने पेश करने वाली है। टीजर में दिखाया गया है कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी की शादी की रस्में चल रही हैं। इस दौरान राजकुमार को एक अजीब सी समस्या से गुजरना पड़ता है। फिल्म में उसे ऐसा लगता है कि उसकी हल्दी की रस्म को बार-बार दोहराया जा रहा है। टीजर के एक्टर के डायलॉग आपके चेहरे पर हंसी ला देंगे।

---विज्ञापन---

मैडॉक फिल्म्स ने एक्स पर ‘भूल चूक माफ’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिन है उन्तीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसाला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चूक माफ हो!’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं #BhoolChukMaaf जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत हैं, इसका डायरेक्शन और लेखन करण शर्मा ने किया है।’

यह भी पढ़ें: Prime Video पर गदर काट रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज, नहीं देखी तो होगा पछतावा!

पब्लिक का कैसा मिल रहा रिएक्शन?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ का टीजर देखने के बाद एक्स पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘मजेदार..मैडॉक हर दिन कुछ लाएगा नहीं। जो लाएगा कुछ अलग ही लाएगा ये पक्का है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैडॉक की एक और सफलता, रोम कॉम, कॉमेडी, ऐतिहासिक, देशभक्ति….सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन हाउस आने वाला है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पहले से ही ब्लॉकबस्टर।’

राजकुमार राव का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि राजकुमार राव के लिए पिछला साल 2024 काफी अच्छा रहा। पहले उनकी फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया। फिर उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज हुई। इस फिल्म को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं वामिका गब्बी आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आई थीं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Feb 18, 2025 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें