राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अब अपनी रिलीज से ज्यादा दूर नहीं है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस फिल्म की चर्चा हो रही है। इस बीच अब फिल्म का नया गाना ‘टिंग लिंग सजना’ रिलीज हो गया है। इंटरनेट पर जैसे ही इस गाने ने एंट्री की तो इसकी चर्चा होने लगी। आइए जानते हैं कि फिल्म के नए गाने पर क्या है लोगों की राय?
कैसा है नया गाना ‘टिंग लिंग सजना’?
फिल्म ‘भूल चूक माफ’ के नए गाने ‘टिंग लिंग सजना’ को सोनी म्यूजिक इंडिया ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने में धनश्री वर्मा आइटम मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। गाने की लिरिक्स काफी शानदार है और इसका म्यूजिक भी दमदार है। फिल्म के नए गाने में राजकुमार राव का डांस भी बेहद कमाल का है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
क्या है यूजर्स की राय?
वहीं, अगर इस गाने पर यूजर्स के रिएक्शन और रिव्यू की बात करें तो गाने को लोगों का पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। एक यूजर ने इस गाने पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि यूजी शॉक्ड, धनश्री रॉक्ड। दूसरे यूजर ने कहा कि चहल की फीलिंग्स। तीसरे यूजर ने कहा कि धनश्री ने कमाल का डांस किया है। एक और यूजर ने कहा कि राजकुमार ने कमाल कर दिया। एक और यूजर ने कहा कि धनश्री ने कमाल ही कर दिया। एक और यूजर ने कहा कि धनश्री ने मार ही डाला। एक और ने कहा कि अगर ये गाना वायरल हो गया, तो चहल क्या करेंगे? इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Ting Ling Sajna
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि बीते दिन यानी 5 मई को फिल्म का बोनस ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया। वहीं, फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस वक्त थिएटर्स में कई फिल्में हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से परफॉर्म करती है?
यह भी पढ़ें- पाक स्टार्स की पहुंच में भारी गिरावट, भारत में बैन होने के बाद आया डाउनफॉल