---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf ने तोड़ा 10 फिल्मों का रिकॉर्ड, कमाई में कितनी आगे राजकुमार राव की फिल्म?

राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के सात दिन के अंदर ही 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जल्द ही ये अपना पूरा बजट वसूल लेगी। आइए जानते हैं कि फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन कहां तक पहुंचा है?

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 30, 2025 06:50
bhool chuk maaf
भूल चूक माफ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाए हुए बैठी है। यह बात अलग है कि फिल्म ने रिलीज के शुरुआती दिनों में धाकड़ कमाई की थी लेकिन अब दिन पर दिन फिल्म के कलेक्शन में कमी आती जा रही है। इसके बावजूद ‘भूल चूक माफ’ रिकॉर्ड बना चुकी है। इसने इस साल 2025 में रिलीज हुई एक या दो नहीं बल्कि 10 फिल्मों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। आइए देखें कि अभी तब ‘भूल चूक माफ’ का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है?

भूल चूक माफ का कलेक्शन

राजकुमार राव स्टारर ‘भूल चूक माफ’ ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अपने बजट को पार करने की राह तैयार कर ली है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने रिलीज के 6 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 42.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं रिलीज के सातवें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाते हुए कुल 45.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: OTT Release: एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा जून का महीना, रिलीज हो रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज

10 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों ‘स्काई फोर्स’, ‘छावा’, ‘केसरी: चैप्टर 2’, ‘सिकंदर’ और ‘जाट’ को छोड़ दिया जाए तो ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के सात दिनों के अंदर 10 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस लिस्ट में ‘लवयापा’, ‘बैडएस रविकुमार’, ‘क्रेजी’, ‘देवा’, ‘आजाद’, ‘फतेह’, ‘इमरजेंसी’, ‘सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव’] ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और ‘द भूतनी’ के नाम शामिल हैं। इन सभी फिल्मों को राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ ने पीछे छोड़ दिया है।

भूल चूक माफ का बजट

गौरतलब है कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लगभग 50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। रिलीज के सात दिन के अंदर इसने 45 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जल्द ही यह अपना पूरा बजट निकाल लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म ‘सिकंदर’, ‘छावा’ और ‘रेड 2’ को टक्कर दे पाएगी?

First published on: May 30, 2025 06:50 AM

संबंधित खबरें