---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhool Chuk Maaf क्या ओपनिंग डे पर तोड़ पाएगी रिकॉर्ड? देखें एडवांस बुकिंग कलेक्शन

Bhool Chuk Maaf Advance Booking: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' ने एडवांस बुकिंग में दम दिखाया है। ये फिल्म ओपनिंग डे पर कैसा परफॉर्म करेगी आइए जानते हैं...

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 23, 2025 06:38
bhool chuk maaf advance booking opening day collection rajkumar rao wamiqa gabbi
Bhool Chuk Maaf File Photo

Bhool Chuk Maaf Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की कहानी  जिस तरह टाइम लूप पर बेस्ड है, उसी तरह इसकी रिलीज भी काफी वक्त से लटकी हुई थी। अब फाइनली ये फिल्म आज 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। मेकर्स की ओर से दो दिन पहले ही ‘भूल चूक माफ’ की एडवांस बुकिंग ओपन की गई थी। आइए जानते हैं कि इसने दो एडवांस बुकिंग में कितने टिकट बेच दिए हैं? यही नहीं हम आपको यह भी बताएंगे कि ‘भूल चूक माफ’ ओपनिंग डे पर कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है?

एडवांस बुकिंग कलेक्शन क्या?

‘भूल चूक माफ’ ने एडवांस बुकिंग में पहले दिन की प्री-सेल में 17 हजार टिकट बेच दिए हैं। ये बिक्री टॉप नेशनल सीरीज पीवीआर और सिनेपॉलिस के लिए हुई है। प्री-सेल्स ट्रेंड के अनुसार, टाइम लूप पर बेस्ड साइंस फिक्शन रोमांटिक-कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसलिए इसकी शुरुआत भी अच्छी होगी। कुछ फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूट सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुआ फ्लू, अगले हफ्ते ट्यूमर की सर्जरी, हेल्थ पर Shoaib Ibrahim ने दिया अपडेट

कैसा होगा ओपनिंग डे कलेक्शन?

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ को एडवांस बुकिंग में जैसा रिस्पॉन्स मिला है, उससे उम्मीद की जा रही है कि इस फैमिली ड्रामा की शुरुआत ओपनिंग डे पर  6 करोड़ रुपये से हाे सकती है। हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करेगा कि रिलीज के पहले दिन इसे कितनी वॉक-इन बुकिंग मिलेगी और लोगों की क्या राय होगी? माना जा रहा है कि आखिरी प्री-सेल में ‘भूल चूक माफ’ 40,000 एडवांस टिकट का आंकड़ा छू सकती है।

डिस्काउंट दिला सकता है फायदा

बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ के टिकट आवेदनों पर फ्लैट डिस्काउंट ऑफर से थोड़ा समर्थन मिला है। बुकमायशो पर पहले दिन प्रति टिकट 100 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। गौरतलब है कि फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पहले 9 मई को रिलीज होनी थी। अब ये फिल्म आज रिलीज होने को तैयार है।

First published on: May 23, 2025 06:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें