---विज्ञापन---

Bhool Bhulaiyaa 3 या Singham Again? OTT पर कौन देगी पहली दस्तक? कहां होंगी स्ट्रीम?

OTT Release: 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' की ओटीटी रिलीज को लेकर खुलासा हुआ है। दोनों फिल्में जल्द ही ऑनलाइन स्ट्राम होंगी। अब इन्हें आप कब और कहां देख सकते हैं वो जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 14, 2024 12:53
Share :
OTT Release
OTT Release

OTT Release: बॉलीवुड की 2 फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। इस बार दिवाली पर सिनेमाघरों में एक साथ दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी। हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) और एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) दोनों ही फैंस को बेहद पसंद आईं। बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्मों ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ताबतोड़ कमाई कर रही हैं।

थिएटर के बाद ओटीटी पर होगा मुकाबला

ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर तो इनके बीच कम्पटीशन चल ही रहा है अब ओटीटी पर भी ये मुकाबला देखने को मिलेगा। जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ ओटीटी पर भी दस्तक देंगी। अब ये जान लेते हैं कि ओटीटी की रेस में कौन बाजी मारने वाला है? किसकी फिल्म पहले ओटीटी पर स्ट्रीम होगी? अब बॉलीवुड की इन दोनों मूवीज की ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट मिली है। तो चलिए जानते हैं कब और किस प्लेटफॉर्म पर आपको इन्हें देखने का मौका मिलेगा।

---विज्ञापन---

ओटीटी पर कब आएगी ‘भूल भुलैया 3’?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने ‘भूल भुलैया 3’ के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल कर लिए हैं। वैसे तो थिएट्रिकल रिलीज के 2 महीने बाद फिल्म ओटीटी पर आ जाती है। ऐसे में इस फिल्म को दिसंबर तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाना चाहिए, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल यानी जनवरी 2025 तक ओटीटी पर आएगी। अभी तक डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Paresh Rawal की वजह से Rohit Shetty को कैसे मिला अपना लक फैक्टर? क्या घर और वास्तु से चली हर पिक्चर?

‘सिंघम अगेन’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज?

रोहित शेट्टी की मल्टी स्टारर ‘सिंघम अगेन’ की बात करें तो ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि दिसंबर के अंत में फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम की जाएगी जिसकी वजह से दिवाली के बाद फैंस का क्रिसमस और न्यू ईयर भी मजेदार हो जाएगा। यानी अजय, करीना, दीपिका, अर्जुन, रणवीर सिंह की फिल्म कार्तिक और तृप्ति डिमरी की मूवी से पहले ओटीटी पर आ जाएगी।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 14, 2024 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें