Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर पवन सिंह प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका 40वां बर्थडे बेहद ही खास रहा. इस जश्न का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ मिस्ट्री गर्ल को भी देखा गया था, जिसके बाद उनकी तीसरी शादी की चर्चा होने लगी थी, जिस पर उनके चाचा ने विराम लगाया था लेकिन, अब वो एक बार फिर से अपनी लव लाइफ की वजह से हैडलाइन्स में आ गए हैं. महिमा सिंह के साथ एक बार फिर से उनकी क्लोज बॉन्डिंग देखने के लिए मिली है.
दरअसल, पवन सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वह महिमा सिंह के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियोज में महिमा उनके साथ शूट पर तो साथ होती ही हैं साथ ही वह इवेंट तक में उनके साथ ही नजर आती हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की शादी की चर्चा फिर से होने लगी है. लोगों का कहना है कि एक्टर ने तीसरी शादी कर ली है.
यह भी पढ़ें: ना देवी, ना ही भूतनी, कैसा है ‘जटाधरा की धन पिशाचिनी का रोल? जानिए बॉक्स ऑफिस पर क्यों हो गई फेल
तीसरी शादी की चर्चा पर पवन सिंह ने साधी चुप्पी
आपको बता दें कि भले ही लगातार पवन सिंह की तीसरी शादी की चर्चा महिमा सिंह के साथ हो रही है लेकिन पावर स्टार ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने इस रूमर को लेकर कुछ नहीं कहा और ना ही महिमा सिंह ने इस पर अपनी प्रतिकिया दी है.
महिमा सिंह के साथ फिल्म कर रहे पवन सिंह
गौरतलब है कि पवन सिंह महिमा सिंह के साथ फिल्म में भी काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल अभी तक रिवील नहीं किया गया है. दोनों ने साथ में म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इसमें से एक हिट सॉन्ग ‘बानी लइका’ है, जिसमें दोनों स्टार्स के बीच क्लोज केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इस गाने में एक्टर और महिमा का kiss सीन भी देखने के लिए मिला था.
यह भी पढ़ें: कौन है तलविंदर? जिसके संग जुड़ा दिशा पाटनी का नाम, नुपूर सेनन की शादी में हाथ थामे आईं नजर
वाइफ ज्योति सिंह संग कोर्ट में चल रहा तलाक का केस
बता दें कि पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह का रिश्ता टूटने की कगार पर है. उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में पवन सिंह के चाचा ने दोनों के रिश्ते को लेकर बताया था कि कोर्ट ने उन्हें साथ रहने के लिए कहा है. ऐसे में अगर दोनों साथ रहते हैं. चीजें ठीक रहती हैं और कोर्ट को लगता है तो दोनों का रिश्ता आगे तक रहेगा अगर ऐसा नहीं लगेगा तो ये रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा कि ज्योति सिंह और पवन सिंह का रिश्ता टूटता है या फिर बचता है. हालांकि, फैंस नहीं चाहते हैं कि इनका तलाक हो.










