---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bhojpuri की ‘दंगल गर्ल’ बनीं अंजना सिंह, एक्शन के मामले में खेसारी लाल-पवन सिंह की भी कर दी छुट्टी

Bhojpuri Film Kushti: बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी में भी दंगल गर्ल आ गई है. ये कोई और नहीं बल्कि अंजना सिंह हैं. अभिनेत्री को अपकमिंग फिल्म 'कुश्ती' में रिंग में उतरा देखा जा सकता है. उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस से सभी की छुट्टी कर दी है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 16, 2025 16:52
Anjana Singh Performing Ressler In Kushti Bhojpuri Film
Bhojpuri की 'दंगल गर्ल' बनीं अंजना सिंह (photo- Youtube)

Bhojpuri Film Kushti: भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की लहर उठ गई है. इंडस्ट्री में अब अश्लीलता से परे फिल्मों और सब्जेक्ट पर काम किया जा रहा है. भोजपुरी में ऐसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिसमें कोई हीरो लीड रोल में नहीं है बल्कि पर्दे पर हीरोइनों को एक्शन तक करते हुए देखा गया है. ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब कोई अभिनेत्री स्क्रीन पर एक्शन मोड में दिखी है. इस बार कोई और नहीं बल्कि अंजना सिंह को ‘कुश्ती’ करते हुए देखा गया है, जो अब इंडस्ट्री की दंगल गर्ल बन गई हैं. चलिए बताते हैं वो कैसे?

भोजपुरी का हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुश्ती’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह एक रेसर की भूमिका में हैं, जो अपने सपनों को पाने के लिए बचपन से ही जीतोड़ मेहनत करती है. घरवालों के दबाव में आकर वह शादी भी कर लेती हैं. लेकिन अपने सपनों को जीना नहीं छोड़ती हैं. दरअसल, अंजना सिंह की फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस को दमदार एक्शन मोड में देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2: लोगों को नहीं पसंद आया ‘बॉर्डर 2’ का VFX, Akshaye Khanna की हुई डिमांड, जानिए टीजर देख क्या बोली जनता

अंजना सिंह की बेटी ने किया है बचपन का रोल

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर जोश से भरा है, जिसमें अंजना के तेवर, एक्शन और एक्टिंग तक सबकुछ मजेदार लगता है. स्क्रीन पर वह एक्शन पहले भी कर चुकी हैं लेकिन उनका ऐसा तेवर पहली बार देखने के लिए मिला है. इसमें उन्हें कुश्ती के दांवे-पेंच चलते हुए देखा जा सकता है. स्क्रीन पर उन्हें इस तरह से देखना कमाल का अनुभव है. वहीं, इसके ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के बचपन के रोल में उनकी बेटी अदिति सिंह हैं. उन्होंने भी कमाल का काम किया है.

---विज्ञापन---

यहां देखिए भोजपुरी फिल्म ‘कुश्ती’ का ट्रेलर

यह भी पढ़ें: Border 2 Teaser: ‘हिम्मत है तो आ ये खड़ा है हिंदुस्तान’, रोंगटे खड़े कर देगा ‘बॉर्डर 2’ का 2.04 मिनट का टीजर

फिल्म ‘कुश्ती’ की स्टार कास्ट

फिल्म में अंजना सिंह के अलावा जय यादव, देव सिंह, सुशील सिंह, मनोज टाइगर, प्रकाश जैस जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम रोल में हैं. फिल्म में हर किरदार अपने आप में ही खास है. संगीतकार साजन मिश्रा हैं. गीतकार राजेश पांडे हैं. किशन चंद्रवंशी, सुगम सिंह और काजल राज जैसे सिंगर्स ने फिल्म के लिए गीत गाए हैं.

First published on: Dec 16, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.