Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्मों की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रानी चटर्जी को लेकर कई सवाल अक्सर लोगों के मन में रहते हैं। उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में फैंस की दिलचस्पी बनी रहती है। साथ ही सभी ये भी जानना चाहते हैं कि आज तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? 45 की उम्र में वो आज तक कुंवारी क्यों हैं? अब उसका कारण एक्ट्रेस ने रिवील कर दिया है। रानी चटर्जी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है।
रानी चटर्जी को चाहिए कैसा लाइफ पार्टनर?
इसमें एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वालिटीज देखती हैं? रानी चटर्जी ने इस इंटरव्यू में अपने बुरे एक्सपीरियंस पर भी बात की है। चलिए जानतें हैं कि एक्ट्रेस को कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए? एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि आप अपने लाइफ पार्टनर में क्या क्वालिटीज देखती हैं? एक्ट्रेस ने इसे बड़ा मुश्किल काम बताते हुए कहा, ‘मुझे बहुत सिंपल लड़के ही अच्छे लगते हैं। जिनकी सोच सिंपल हो, लेकिन जो पारिवारिक हो क्योंकि मैं ज्वाइंट फैमिली में रहती हूं। मुझे ज्वाइंट फैमिली में रहने वाला लड़का ही चाहिए। जो लड़के अकेले रहते हैं, मुझे वैसा लड़का नहीं चाहिए।’
अभी तक क्यों नहीं हुई रानी चटर्जी की शादी?
रानी ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? इसे लेकर भी उनसे सवाल किया गया। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर चीज का एक समय तय है, शादी, प्यार और दोस्ती… मुझे लगता है कि मेरे लिए कोई खास ही बना होगा, इसलिए देरी हो रही है क्योंकि जितने भी लड़के आए लाइफ में उन्होंने मुझे कुछ न कुछ सिखाया है। सिखाया ऐसे कि बहुत खुलकर नहीं हंसना चाहिए, वो आपको जज करेंगे। एक लड़की जब सक्सेसफुल होती है तो हर कदम पर उसको जज किया जाता है। जिस-जिस लड़के के साथ मैंने बात की या मैं मिली या डेट किया, मुझे ये चीज समझ आई कि जो मैं हूं, ये ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इतिहास के सबसे ‘घटिया’ विनर कौन? Karan Veer Mehra किस केटेगरी में?
रिलेशनशिप्स में क्या थे बुरे अनुभव?
एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप्स में हुए बुरे अनुभव के बारे में भी बताया है। रानी ने कहा, ‘मैं हमेशा ये सोचती थी कि मेरा इतना हंसना दिक्कत कैसे हो सकता है? मेरा इतना बिजी रहना दिक्कत कैसे हो सकता है? मेरे एक्सपीरियंस ऐसे रहे हैं न कि मैं चाहती हूं कि एक ऐसा लड़का लाइफ में आए, जो ये समझे कि मैंने बहुत मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है और हर लड़की अपने लाइफ पार्टनर में एक फादर फिगर देखती है। मैं अक्सर हर लड़के में एक फादर फिगर देखने की कोशिश करती हूं। जैसे लड़की अपने पापा के घर में खुश रहती हैं ना, हंसती है बोलती है, वैसे ही वो अपने लाइफ पार्टनर में चाहती है। मैं ऐसा लड़का चाहती हूं, जिसको मेरे हंसने, बोलने और मेरी कामयाबी से दिक्कत ना हो। जो मुझे जज ना करे। मुझे ऐसा लड़का चाहिए।’