Sudip Pandey Death: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से रुला देने वाली खबर आई है , फेमस एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey) का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, इस खबर की पुष्टि सुदीप के परिवार वालों ने की है। वो अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन अचानक से दुखद खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम सा पसर गया है।
कब हुई मौत
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर सुदीप पांडे का निधन की खबर उनके परिवार वालों ने दी। एक्टर ने आज सुबह यानी 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को सुबह 11 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर एक्टिंग के अलावा राजनीति से भी जुड़े थे और NCP पार्टी के मेंबर थे। वो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे।
यह भी पढ़ें: 2025 में रिलीज होने वाली हैं पूरी 19 फिल्में, जिनका दर्शकों को इंतजार, देखें लिस्ट
साल 2007 में किया था एक्टिंग का सफर शुरू
सुदीप पांडे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे, लेकिन अंदर एक्टिंग का जुनून होने की वजह से उन्होंने नौकरी छोड़ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। सुदीप की पहली फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ थी जो साल 2007 में आई थी। इसके बाद उन्होंने मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’ ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’ ‘हम हैं धर्मयोद्धा’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ और ‘हमार संगी बजरंगबली’ जैसी फिल्मों में काम किया।
बिहार टूरिज्म के ब्रांड एम्बेस्डर भी थे सुदीप
सुदीप पांडे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे, न सिर्फ एक्टिंग बल्कि राजनीति में भी वो छाए। इसके अलावा उन्हें बिहार टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था। एक्टर के नाम कई सारे अवार्ड भी आए हैं।
टेंशन में थे सुदीप
सुदीप पांडे के एक दोस्त ने बताया कि वो काफी परेशानियों से भी जूझ रहे थे। उन्होंने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम था ‘विक्टर’। ये फिल्म फ्लॉप रही ऐसे में सुदीप का सारा पैसा डूब गया और वो कर्ज में आ गए।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…