8 भाषाओं में रिकॉर्ड किया गाना (Bhawna Sharma)
बचपन से हैं सिंगिंग में दिलचस्पी
बात करें भावना शर्मा की तो उन्हें बचपन से ही सिंगिंग में दिलचस्पी थी। इसके लिए उन्होंने पहले इसकी प्रारंभिक शिक्षा ली और उसके बाद जयपुर संगीत महाविद्यालय में शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। कुछ वक्त के ब्रेक के बाद उन्होंने लाइव शो करना शुरू कर दिया और पूरी तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री में उतर गईं। भावना को उनकी पहली मूल रिलीज़ “पहली बार सुना वो साज़” से अच्छी खासी पहचान मिली। इतना ही नहीं भावना ने दिल्ली स्कूल ऑफ म्यूजिक से पश्चिमी गायन की ट्रेनिंग भी ली है।
“फौजी हिंदुस्तान के” में गा चुकी हैं गाना
इसके बाद उन्होंने फिल्म “फौजी हिंदुस्तान के” के लिए बतौर सिंगर गाना गया। बता दें कि 5वीं भारतीय कोरियाई गायन प्रतियोगिता के दौरान, भावना को YouTube पर एक कोरियाई OST कवर अपलोड करने के बाद उन्हें चुना गया जिससे कोरियाई संस्कृति केंद्र से कोरियाई के-पॉप कलाकार के रूप में उनकी जर्नी की शुरुआत हुई। बात करें उनके लेटेस्ट सॉन्ग की तो फिल्म कला का मशहूर गाना ‘घोड़े पे सवार’ को भावना शर्मा ने एक या दो नहीं बल्की 8 भाषाओं में गाया है जिसमें अंग्रेजी, कोरियाई, हिंदी, जापानी, बंगाली, चीनी, तमिल और तेलुगु भी शामिल है।