---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भारती सिंह क्यों नहीं बनीं The Great Indian Kapil Show 3 का हिस्सा? ऑफर होने के बावजूद ठुकराना पड़ा शो

The Great Indian Kapil Show 3: भारती सिंह ने अब खुलासा किया है कि वो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में क्यों नजर नहीं आईं। उन्हें शो तो ऑफर हुआ था, लेकिन उनकी ईमानदारी ने उन्हें इसका हिस्सा बनने से रोक दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jul 27, 2025 12:15
The Great Indian Kapil Show 3 bharti singh
भारती सिंह ने क्यों ठुकराया कपिल के शो का ऑफर? (Photo Credit- Instagram)

The Great Indian Kapil Show 3: कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है। कपिल के शो में बड़ी-बड़ी हस्तियां आ रही हैं और दर्शक अभी भी इस शो में भारती सिंह को मिस कर रहे हैं। इस बार भारती सिंह कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं बनी हैं। हालांकि, उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ का ऑफर मिला था। अब एक इंटरव्यू में खुद लाफ्टर क्वीन ने खुलासा किया है कि शो ऑफर होने के बावजूद वो इसका हिस्सा क्यों नहीं बनीं।

प्रेग्नेंसी के दौरान छोड़ा था कपिला का शो

भारती सिंह ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कपिल शर्मा से बहुत प्यार करती हैं और उन्हें अपना भाई मानती हैं। इतना ही नहीं भारती सिंह ने कपिल शर्मा को अपना गॉडफादर बताया है। भारती का कहना है कि उन्होंने कपिल से जिंदगी में बहुत सी चीजें समझी हैं। जब वो प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने ये शो छोड़ा था। दरअसल, वो पहली बार मां बनी थीं, तो बहुत डरती थीं। ऐसे में उन्होंने शो से ब्रेक लिया था। उसके बाद जब ये सीजन आया, तो भारती को ऑफर हुआ था, लेकिन वो ‘लाफ्टर शेफ्स’ कर रही थीं।

---विज्ञापन---

ईमानदारी कैसे बनी शो से दूरी की वजह?

भारती का कहना है कि वो एक टाइम पर एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करती हैं क्योंकि वो ईमानदार रहना चाहती हैं। भारती ने इस दौरान कहा कि वो अपने दोस्तों के लिए ईमानदार हैं, पति हर्ष के लिए ईमानदार हैं, अपने बच्चे गोले के लिए ईमानदार हैं और प्लेटफॉर्म के लिए भी ईमानदार हैं। यानी पहले से उनका कलर्स पर शो चल रहा था, जिसके कारण वो नेटफ्लिक्स के शो का हिस्सा नहीं बन पाईं।

यह भी पढ़ें: Bharti Singh दूसरी बार बनेंगी मां? बेबी प्लानिंग रूमर्स पर लाफ्टर क्वीन ने क्या कहा?

आज होगा ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का ग्रैंड फिनाले

वहीं, आज भारती सिंह के कुकिंग शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ का रात 9:30 बजे ग्रैंड फिनाले एपिसोड आने वाला है। सभी सेलिब्रिटीज ने इस शो में कड़ी मेहनत की है। अब इस मेहनत के बदले सभी को दर्शकों का प्यार तो खूब मिला है, लेकिन ऑडियंस से 50 स्टार्स हासिल करके विनर कौन बनेगा? ये आज रात पता चलेगा? आज ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ के कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला जज नहीं, बल्कि ऑडियंस करेगी।

First published on: Jul 27, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें