सलमान खान की एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने लुक को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं. ‘मैंने प्यार किया’ में सुमन बनकर सबका दिल जीतने वाली भाग्यश्री को हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में देखा गया. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में कहर ढाती नजर आईं. हाथ में डायमंड की रिंग पहने माथे पर सिल्वर बिंदी और कानों में लॉन्ग सिल्वर ईयररिंग्स में भाग्यश्री सभी एक्ट्रेस को फेल करती नजर आईं. भाग्यश्री को इस दौरान अपने बेटे अभिमन्यु दासानी और बेटी अवंतिका दासानी के साथ देखा गया. अपने लुक से भाग्यश्री ने अपनी जवान बेटी को भी पीछे छोड़ दिया. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री का ये लुक काफी वायरल हो रहा है.
भाग्यश्री के साथ-साथ इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेस भी नजर आईं. लेकिन इन एक्ट्रेस के लुक से ज्यादा भाग्यश्री के लुक ने सुर्खियां बटोरी. बता दें भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया मूवी से की थी. ये फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म के बाद भाग्यश्री स्क्रीन से गायब हो गई थीं. इसके बाद साल 2021 में ‘थलाइवी’ और ‘राधे श्याम’ जैसी फिल्मों में साइड रोल निभाकर भाग्यश्री ने इंडस्ट्री में अपना कमबैक किया. एक्ट्रेस का बेटा अभिमन्यु भी ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ और ‘निकम्मा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.









