Soma Rathod: ‘भाबीजी घर पर हैं!’ (Bhabiji Ghar Par Hain!) में अम्मा जी का किरादर निभाकर घर-घर मशहूर हुईं एक्ट्रेस सोमा राठौड़ पर्दे पर जितना हंसाती हैं, रियल लाइफ में उन्होंने उतनी ही ट्रेजेडी झेली हैं। सोमा राठौड़ ने 23 की उम्र में शादी रचाई थी। लव मैरिज करने के बावजूद एक्ट्रेस का महज 10 साल बाद तलाक हो गया था। तलाक का कारण बताया जाता है कि एक्ट्रेस का बढ़ा हुआ वजन उनके पति को पसंद नहीं था।
दरअसल, डिलीवरी के बाद सोमा राठौड़ का वजन बढ़ने लगा था। उससे पहले तक वो स्लिम हुआ करती थीं। इसके बाद उनके पति और उनके बीच अनबन रहने लगी और एक दिन बात तलाक तक पहुंच गई। इसके बाद एक्ट्रेस पर बच्चे की जिम्मेदरी भी आ गई। तलाक के बाद एक्ट्रेस आर्थिक तंगी का शिकार तक हो गईं और ये उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट बन गया। 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस अचानक अकेली हो गईं और ये इमोशनली थका देने वाला वक्त था।