Ranveer Allahbadia Controversy: पॉपुलर शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) विवादों में घिर गया है। हालिया एपिसोड में जो कुछ देखने और सुनने को मिला उसके बाद ऑडियंस भड़की हुई है। लोगों ने न सिर्फ शो के खिलाफ विरोध जताया है, बल्कि समय रैना (Samay Raina) और गेस्ट बनकर आए यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखिजा (Apoorva Mukhija) को भी लताड़ लगाई है। इन तीनों और शो के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया और जांच भी शुरू कर दी है।
छवि मित्तल ने ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ पर उठाए सवाल
इसी बीच अब पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) का इस मामले पर रिएक्शन सामने आया है। छवि मित्तल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर इस मामले पर अपना ओपिनियन रखा है। एक्ट्रेस ने एक लम्बा-चौड़ा नोट लिखकर न सिर्फ इन सेलेब्स, बल्कि लोगों को भी इसका जिम्मेदार ठहराया है। अपनी इंस्टा पोस्ट पर छवि ने लिखा, ‘शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर मचे बवाल ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया है। वे कौन लोग हैं, जो ऐसे शो को पॉपुलर बनाते हैं? ये वही लोग हैं जो अब व्यूज और पब्लिसिटी के नाम पर काफी नीचे गिरने के लिए मेकर्स को क्रिटिसाइज कर रहे हैं। ये सभी बड़े सेलेब्स हैं और इन्हें फेम के लिए सस्ते हथकंडों का गुलाम नहीं बनना चाहिए और फिर भी..।’
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ की कॉमेडी पर छवि ने किया कमेंट
छवि मित्तल ने आगे लिखा, ‘लेकिन मुझे ये बताएं, क्या ये दर्शकों की भी जिम्मेदारी नहीं है कि वे जिस कंटेंट के बारे में बात करते हैं उसका समर्थन करते समय सावधानी बरतें? मैंने इस शो का सिर्फ एक ही एपिसोड देखा है, क्योंकि मैं वाकई में जानना चाहती थी कि ये हंगामा क्या है.. लेकिन मेरे पास इसे देखने के लिए और कुछ नहीं था, क्योंकि ‘कॉमेडी’ की ये शैली ऐसी चीज नहीं है जो मेरे साथ मेल खाती हो। लेकिन इसका जवाब दीजिए, लोगों को ध्यान आकर्षित करने के लिए इस स्तर का सहारा लेने की जरूरत क्यों पड़ती है? ये FOMO क्यों है? ऐसा लगता है जब इस शो में अलग तरह की हस्तियां खुद का सबसे निचला, सबसे अपमानित वर्जन बनने की कोशिश में एक-दूसरे के खिलाफ कम्पीट करने के लिए बाहर आती हैं।
यह भी पढ़ें: Chum Darang का Elvish Yadav पर फूटा गुस्सा! Sanjay Leela Bhansali का क्यों हुआ अपमान?
रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
छवि ने आखिर में कहा, ‘उफ्फ! आज की पीढ़ी खुद पर कितना प्रेशर डाल रही है! और व्यूज की संख्या से उन्हें बढ़ावा मिलता है! मैं सहमत हूं, रणवीर अल्लाहबादिया को वो असंवेदनशील टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन मुझे लगता है कि हमें भी टिप्पणी करके, गॉसिप करके.. समर्थन करके इस तरह के शो को पॉपुलर बनाने में जिम्मेदारी लेनी चाहिए। आइए नेगेटिविटी फैलाना बंद करें।’ अब उनका ये पोस्ट देख लोग अपनी राय भी दे रहे हैं।