टीवी के रूमर्ड कपल के ब्रेकअप की खबर से फैंस के दिल टूटे हुए हैं। अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के जबसे अलग होने की खबरें सामने आई हैं, हर कोई इन्हें लेकर दुखी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर तो ये दोनों दूरी बना ही चुके हैं। वहीं, अब लग रहा है कि पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ में भी प्रियंका और अंकित एक-दूसरे से कोई ताल्लुक नहीं रखना चाहते। शायद इसी कारण अंकित गुप्ता ने शो ‘तेरे हो जाएं हम’ से किनारा कर लिया है।
अंकित गुप्ता की जगह शो में प्रियंका संग रोमांस करेगा ये एक्टर?
अब अंकित गुप्ता के शो से बैक आउट करने पर काफी कुछ क्लियर हो गया है। वहीं, एक सवाल भी उठना शुरू हो गया है कि अंकित गुप्ता के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह कौन लेगा? अब प्रियंका की जोड़ी शो में किसके साथ बनेगी? इसे लेकर भी एक अपडेट सामने आ रहा है। Gossips TV की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एक्टर बरुन सोबती अंकित गुप्ता को शो ‘तेरे हो जाएं हम’ में रिप्लेस कर सकते हैं।
बरुन सोबती ने किया अंकित गुप्ता को रिप्लेस?
हालांकि, अभी तक ये खबर कन्फर्म नहीं हुई है। बरुन सोबती ने अभी तक इस शो में शामिल होने को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। ना ही शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक बरुन सोबती की एंट्री को लेकर को आधिकारिक पुष्टि हुई है। ऐसे में न्यूज 24 इस खबर को कन्फर्म नहीं करता है। वहीं, दूसरी तरफ अंकित गुप्ता ने शो ‘तेरे हो जाएं हम’ के अलावा रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ का ऑफर भी ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने डेटिंग रूमर्स को किया खारिज, फिर क्यों डिलीट किया पोस्ट?
अंकित गुप्ता ने क्यों छोड़ा शो?
अंकित ने अपने हालिया इंटरव्यू में शो से पीछे हटने का कारण भी रिवील किया है। उनका कहना है कि वो अभी किसी प्रोजेक्ट के लिए तैयार नहीं हैं। दरअसल, वो इस वक्त खुद को समय देकर रीचार्ज होना चाहते हैं। एक्टर इस वक्त खुद पर फोकस कर रहे हैं। शायद पर्सनल लाइफ में जो कुछ चल रहा है, उसके बाद अंकित को एक ब्रेक की जरूरत होगी।