Barkha Bisht On Karanveer Mehra: टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को भला कौन नहीं जानता है? जियो हॉटस्टार के शो ‘पावर ऑफ पांच’ के अलावा आखिरी बार उन्हें ‘बिग बॉस 18’ में देखा गया था जब वह शो के विनर करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई थीं। जाहिर है कि बरखा और करणवीर दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में एक्ट्रेस एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं जहां उन्होंने बताया कि एक वक्त था जब उनकी इसी दोस्ती पर सवाल उठाए गए थे। पूर्व पति इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी टूटने के लिए करणवीर मेहरा को जिम्मेदार ठहराया गया था। यही नहीं दोनों के रिश्ते में होने तक की बात कही गई थी। अब बरखा बिष्ट ने अपने दोस्त पर लगे इन्हीं इल्जामों पर चुप्पी तोड़ी है।
करणवीर के साथ संबंध होने के लगे आरोप
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बरखा बिष्ट ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मुझे पता है। लेकिन जैसा कि’ मैं कह चुकी हूं कि मेरी जिंदगी में बहुत खास लोग हैं। जैसे कि करणवीर मेहरा। बीच में लोगों ने यह तक कहा कि मेरा और करण का कुछ चक्कर चल रहा है। बहुत सारे लोगों ने मुझे ट्रोल तक करना शुरू कर दिया। स्पेशियली तब जब मैं बिग बॉस 18 में करणवीर को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अनुपमा’ छोड़ने के बाद रॉकस्टार बन लौटे सुधांशू पांडे, इस शो में आएंगे नजर
सोशल मीडिया पर किया गया था ट्रोल
बरखा ने आगे कहा, ‘सभी ने बोला था कि करणवीर मेहरा की वजह से इसकी शादी टूटी है क्योंकि इतना करण-करण करती रहती है।’ जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने केवीएम के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इस पर ट्रोलिंग से आप कैसे निपट रही थीं? इस पर बरखा ने कहा कि ‘मैंने करणवीर के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं। किसी ने लिखा था कि उसका पति ये सब कैसे होने देता है?’
साल 2022 में एक्ट्रेस का हुआ था तलाक
एक्टर आशीष शर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बरखा बिष्ट ने कहा, ‘जब भी उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तसे वह उनसे जुड़ जाती हैं।’ एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने रिश्ते को कभी भी नहीं छुपाया है। बता दें कि बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी मार्च, 2008 को हुई थी। दोनों ने कई सालों तक डेटिंग शादी की थी। उनकी एक बेटी मीरा है। साल 2022 में इंद्रनील से अलग होने के बाद बरखा अपनी बेटी की परवरिश अकेले ही कर रही हैं।
बरखा बिष्ट का करियर
बरखा बिष्ट के करियर की बात करें तो उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से अपना टीवी पर दस्तक दी थी। इसके बाद उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘प्यार के दो नाम: एक राधा एक श्याम’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘साजन घर जाना है’, ‘आहट’, ‘डोली सजा के’ और ‘नामकरण’ जैसे टीवी शो में देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘सफेद’ और ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की बायोपिक में नजर आ चुकी हैं।