Khatron Ke Khiladi 15: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस और रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी हर साल अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौटता है। इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन शो शुरू होने से पहले ही इस पर ग्रहण के बादल छा गए हैं। शो के शुरू होने से पहले ही रियलिटी शो के निर्माता बनिजय एशिया ने शो से अपने हाथ खींच लिए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि टीम ने खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन पर काम नहीं करने का फैसला ले लिया है।
शो के लिए फाइनल हो गए थे सेलिब्रिटी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है कि टीम की ओर से हाल ही में नए सीजन पर काम न करने का फैसला लिया गया है। सूत्र ने बताया, ‘खतरों के खिलाड़ी के लिए कुछ सेलिब्रिटी को पहले से फाइनल किया जा चुका है। वहीं अन्य लोग अलग-अलग स्टेप में टीम के साथ बातचीत कर रहे थे। निर्माताओं की तरफ से कलर्स चैनल को अपना फैसला बताने के बाद तय की गई सेलिब्रिटी की तारीखें जारी कर दी गई हैं।’
🚨 BREAKING! The future of the new season of Khatron Ke Khiladi Uncertain
Production house Banijay Asia (also known as Endemol Shine) makes a last-minute exit from the show, they have informed the ColorsTv that they will not execute the Khatron Ke Khiladi.
---विज्ञापन---ColorsTv is looking…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 11, 2025
यह भी पढ़ें: Krrish 4 में ऋतिक रोशन संग फिर नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा? रिपोर्ट में दावा
अगले महीने से शुरू होनी थी शूटिंग
बता दें कि मुनव्वर फारूकी, ईशा मालवीय, नीरज गोयत और खुशबू पटानी समेत कई सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए थे, जिनकी तरफ से खतरों के खिलाड़ी 15 का कॉन्ट्रैक्ट कथित तौर पर साइन कर लिया गया था। सूत्र के मुताबिक, टीम ने अगले महीने से शो की शूटिंग करने के लिए विदेशी जगह भी तय कर ली थी। अब जब निर्माता बनिजय एशिया ने अपने हाथ खींच लिए हैं तो होस्ट रोहित शेट्टी भी परेशान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
🚨 BREAKING! Banijay Asia (EndemolShine) has suddenly exited Khatron Ke Khiladi, and now Bigg Boss is also at risk.
In India, Endemol Shine holds the rights to run and produce the ‘Bigg Boss’ show, so if they leave, Bigg Boss might move to another channel.
Big trouble for…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) April 11, 2025
बिग बॉस पर भी लगा ग्रहण
बता दें कि ग्रहण सिर्फ खतरों के खिलाड़ी 15 पर नहीं बल्कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस पर भी लगा है। बनिजय एशिया और उसकी सहयोगी कंपनी Endemol Shine के हाथ पीछे खींचने के बाद बिग बॉस का भविष्य भी डगमगाने लगा है। जाहिर है कि बिग बॉस को Endemol Shine India प्रोड्यूस करती है। अगर निर्माताओं ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं तो बिग बॉस किसी दूसरे चैनल पर टेलीकास्ट किया जा सकता है। खैर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।