ओटीटी की फिल्म ‘कला’ से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले बाबिल खान एक बार फिर इंस्टाग्राम पर वापसी कर चुके हैं। बीते दिनों उनका भावनात्मक टूटने (ब्रेकडाउन) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एक्टर ने अपना इंस्टा डीएक्टिवेट कर दिया था। अब इंस्टाग्राम पर वापसी करते हुए बाबिल ने सफाई दी कि उनके वीडियो का गलत मतलब निकाला गया था। यही नहीं उन्होंने अपने दिवंगत पिता इरफान खान का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।
इरफान खान का इमोशनल वीडियो किया शेयर
बाबिल खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर दिवंगत पिता इरफान खान का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जो उनकी फिल्म ‘मदारी’ का है। इस वीडियो क्लिप में इरफान को अस्पताल में बैठे हुए देखा जा सकता है। वह नींद से जागते हैं और फिर एक नर्स उन्हें उनके बच्चे की खराब हालत के बारे में बताती है। वहीं इरफान खान फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में नर्स कहती है, ‘अरे इतना क्यों रो रहे हो। बस पेट खराब है, ठीक हो जाएगा। तुम मर्द हो.. ऐसे रो मत!’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बाबिल खान के इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो के इमोशंस उनके इमोशंस से काफी मेल खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबिल इस वक्त काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Babil Khan के वीडियो पर Ananya Panday का आया रिएक्शन, क्या बोलीं रिद्धि डोगरा?
बाबिल खान के वीडियो में क्या?
बता दें कि रविवार को बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था, जो अब डिलीट किया जा चुका है। इस वीडियो में एक्टर बुरी तरह से रोते हुए बॉलीवुड की आलोचना करते नजर आए थे। वीडियो में बाबिल बॉलीवुड को फेक और रूड बताते हुए कह रहे थे कि ‘ये बहुत बकवास और असभ्य है। इसके अलावा उन्होंने अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह के नाम भी लिए थे।
टीम ने जारी किया था बयान
वायरल वीडियो पर विवाद होते देख बाबिल खान की टीम ने एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि एक्टर के वीडियो को व्यापक रूप से गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने अपने कुछ साथियों का नाम लेते हुए स्वीकार किया था कि उनका मानना है कि ये इंडस्ट्री में सार्थक योगदान दे रहे हैं। वहीं बाबिल खान ने भी इंस्टाग्राम पर वापसी करने के बाद पोस्ट के जरिए अपने वायरल वीडियो पर सफाई पेश की थी।