Baaghi 4 Movie Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट मूवी ‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। दो दिनों में ही टाइगर की मूवी को तगड़ा झटका लगा है। मूवी की कमाई में दूसरे दिन ही गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मूवी को तगड़ा झटका लगा है। टाइगर श्रॉफ की ये मूवी कई बड़ी फिल्मों से पीछे है। वहीं मूवी के एक्शन सीन्स को ‘एनिमल’ की कॉपी बताया जा रहा है। हालांकि संजय दत्त की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने किन-किन फिल्मों को पीछे छोड़ा है?
यह भी पढ़ें: The Bengal Files का दूसरे दिन बुरा हाल, Baaghi 4 को भी लगा तगड़ा झटका
मूवी की अब तक की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर श्रॉफ की बागी 4 ने दूसरे दिन 9 करोड़ का ही बिजनेस किया। पहले दिन के मुकाबले ये आंकड़ा गिरता नजर आया। जहां ओपनिंग डे पर टाइगर की इस एक्शन मूवी ने 12 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी, अब दूसरे दिन ये आंकड़ा गिर गया है। मूवी ने अब तक सिर्फ 21 करोड़ का ही बिजनेस किया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस मूवी ने पहले दिन 17.15 करोड़ की कमाई की है।

इन फिल्मों से पीछे मूवी
टाइगर श्रॉफ की इस मूवी से ऑडियंस को काफी उम्मीद थी, लेकिन इसके आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि मूवी ऑडियंस की उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाई है। ये मूवी अहान पांडे की ‘सैयारा’, रजनीकांत की ‘कुली’, सलमान खान की ‘सिकंदर’, आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है। ‘सैयारा’ ने दो दिनों में 47.5 करोड़, ‘कुली’ ने 119.75 करोड़, ‘सिकंदर’ ने 55 करोड़, ‘सितारे जमीन पर’ ने 30.9 करोड़ और ‘वॉर 2’ ने 109.85 करोड़ की कमाई की थी।
मूवी की कास्ट
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ मूवी की कास्ट की बात करें तो इसमें संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आए हैं। वहीं इनके अलावा मूवी में श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, निखत खान, महेश ठाकुर, पवन शंकर और सुदेश लहरी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। टाइगर और संजय दत्त के एक्शन सीन्स की खूब तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: टाइगर की Baaghi 4 नहीं तोड़ पाई पहले पार्ट्स का रिकॉर्ड, ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ से कितनी पीछे?