फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक इंडस्ट्री को छोड़ दिया और फिल्मों से दूरी बना ली. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जिसने अपने डेब्यू से ही इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी. इसके बाद सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म देकर ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में छा गई थीं. बॉलीवुड में उन्हें ‘टार्जन गर्ल’ के नाम से पहचान मिली थी. जी हां हम बात कर रहे हैं आयशा टाकिया की. चलिए एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में जानते हैं.
डेब्यू के लिए मिला अवॉर्ड
आयशा टाकिया ने साल 2004 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें आयशा के साथ वत्सल सेठ और अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से ही आयशा का नाम बॉलीवुड में ‘टार्जन गर्ल’ पड़ गया था. इस फिल्म के लिए आयशा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के बाद आयशा साल 2005 में ‘सुपर’ और ‘सोचा ना था’ फिल्मों में नजर आईं. हालांकि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: रातों-रात इंडस्ट्री से गायब हुईं ये हसीनाएं, कभी दर्शकों के दिलों पर करती थी राज
एक फिल्म ने बनाया स्टार
आयशा की किस्मत एक बार फिर पलट गई जब साल 2009 में सलमान खान के साथ उनकी ‘वॉन्टेड’ फिल्म आई. इस फिल्म में आयशा के किरदार को खूब पसंद किया गया था. आज भी ऑडियंस के दिल में ‘जाह्नवी’ का किरदार जिंदा है. वहीं ‘वॉन्टेड’ में सलमान खान और आयशा टाकिया की जोड़ी को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म आयशा के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. वहीं ‘वॉन्टेड’ के बाद से एक्ट्रेस का करियर भी पीक पर आ गया था.
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर पछताईं एक्ट्रेस, तुरंत किया ये काम और लिखा- Did You Notice….
फिल्मों से हुईं दूर
सलमान खान की एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर आकर फिल्मों से दूरी बना ली थी. आयशा ने साल 2009 में फरहान आजमी से शादी कर इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था. अब आयशा अपने पति फरहान और बेटे मिखाइल के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं. आयशा भले ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव ना हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फैमिली ट्रिप की फोटोज शेयर करती हैं.










