हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'सभी हीरो टोपी नहीं पहनते…', Bigg Boss 19 से बाहर होते ही Awez Darbar ने किया पहला पोस्ट, किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे?
एंटरटेनमेंट
‘सभी हीरो टोपी नहीं पहनते…’, Bigg Boss 19 से बाहर होते ही Awez Darbar ने किया पहला पोस्ट, किसकी तारीफ में पढ़े कसीदे?
Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' से आउट होते ही अवेज दरबार का पहला पोस्ट आ गया है. अब ये पहला पोस्ट किसके नाम है? चलिए जानते हैं. इस पोस्ट में अवेज ने किसी को दिल से शुक्रिया कहा है और उनको हीरो बताते हुए तारीफों में पुल बांध दिए हैं.
अवेज दरबार ने एविक्शन के बाद पहले पोस्ट में क्या कहा? (Photo Credit- Instagram)
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में पांचवे हफ्ते में शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है. अवेज दरबार को इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो से कम वोटों के कारण बाहर जाना पड़ा. अब अवेज के शो से निकलने पर उनके दोस्त तो दुखी हैं, लेकिन अवेज कैसा फील कर रहे हैं? ये उनकी पोस्ट से पता लगाया जा सकता है. अवेज दरबार ने 'बिग बॉस 19' से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अवेज किसी की तारीफों में पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बाहर आते ही सबसे पहले किसी का शुक्रिया अदा किया है. वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि गौहर खान हैं.
अवेज और गौहर फैमिली हैं और अपने इसी प्यार और फर्ज के लिए गौहर वीकेंड का वार पर उन्हें सपोर्ट करने आई थीं. गौहर खान ने कुछ ही मिनटों में ना सिर्फ अवेज को हौसला दिया, बल्कि अमाल और बसीर की बैंड भी बजा दी. अवेज की पीठ पीछे बातें करने वाले और उन पर पर्सनल अटैक करने वाले कंटेस्टेंट्स पर गौहर खान जमकर बरसीं. अब सोशल मीडिया पैर फैंस गौहर की तारीफ करते नहीं थक रहे. ऐसा ही कुछ अवेज ने भी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गौहर का वो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो सलमान खान के साथ खड़े होकर अवेज के लिए आवाज उठा रही थीं.
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अवेज दरबार ने कैप्शन में लिखा, 'सभी हीरो टोपी नहीं पहनते… कुछ हीरो अपनी ग्रेस, हौसले और दिल के प्यार से शाइन करते हैं. गौहर खान जिस तरह तुम मेरे लिए खड़ी रही, जिस तरह तुमने मेरी बात इतने प्यार और डिग्निटी के साथ रखी, वो सिर्फ सपोर्ट नहीं था, वो फैमिली थी. तुमने मेरे लिए सिर्फ बोला नहीं, तुमने मेरी आवाज बनकर बोला. और एक बार फिर सबको याद दिला दिया कि तुम विनर क्यों हो क्योंकि तुम सिर्फ ट्रॉफी नहीं, दिल जीतती हो. हमेशा प्राउड रहूंगा कि तुम मेरी फैमिली हो. थैंक्यू गौहर खान मेरी आवाज बनने के लिए, जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लव यू.'
नगमा मिराजकर का टूटा दिल
अब इन दोनों का प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. दूसरी तरफ अवेज के शो से बाहर होने पर उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर का रिएक्शन भी सामने आ गया है. नगमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी शेयर कर बताया है कि अवेज के शो से निकलने पर उनका दिल टूट गया है. आपको बता दें, अवेज के एविक्शन से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. इसे मेकर्स और दरबार परिवार की प्लानिंग बताया जा रहा है.
Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पांचवे हफ्ते में शॉकिंग एलिमिनेशन हो गया है. अवेज दरबार को इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो से कम वोटों के कारण बाहर जाना पड़ा. अब अवेज के शो से निकलने पर उनके दोस्त तो दुखी हैं, लेकिन अवेज कैसा फील कर रहे हैं? ये उनकी पोस्ट से पता लगाया जा सकता है. अवेज दरबार ने ‘बिग बॉस 19’ से आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर अपना पहला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अवेज किसी की तारीफों में पुल बांधते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बाहर आते ही सबसे पहले किसी का शुक्रिया अदा किया है. वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि गौहर खान हैं.
अवेज और गौहर फैमिली हैं और अपने इसी प्यार और फर्ज के लिए गौहर वीकेंड का वार पर उन्हें सपोर्ट करने आई थीं. गौहर खान ने कुछ ही मिनटों में ना सिर्फ अवेज को हौसला दिया, बल्कि अमाल और बसीर की बैंड भी बजा दी. अवेज की पीठ पीछे बातें करने वाले और उन पर पर्सनल अटैक करने वाले कंटेस्टेंट्स पर गौहर खान जमकर बरसीं. अब सोशल मीडिया पैर फैंस गौहर की तारीफ करते नहीं थक रहे. ऐसा ही कुछ अवेज ने भी किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर गौहर का वो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो सलमान खान के साथ खड़े होकर अवेज के लिए आवाज उठा रही थीं.
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अवेज दरबार ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी हीरो टोपी नहीं पहनते… कुछ हीरो अपनी ग्रेस, हौसले और दिल के प्यार से शाइन करते हैं. गौहर खान जिस तरह तुम मेरे लिए खड़ी रही, जिस तरह तुमने मेरी बात इतने प्यार और डिग्निटी के साथ रखी, वो सिर्फ सपोर्ट नहीं था, वो फैमिली थी. तुमने मेरे लिए सिर्फ बोला नहीं, तुमने मेरी आवाज बनकर बोला. और एक बार फिर सबको याद दिला दिया कि तुम विनर क्यों हो क्योंकि तुम सिर्फ ट्रॉफी नहीं, दिल जीतती हो. हमेशा प्राउड रहूंगा कि तुम मेरी फैमिली हो. थैंक्यू गौहर खान मेरी आवाज बनने के लिए, जब मुझे उसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. लव यू.’
नगमा मिराजकर का टूटा दिल
अब इन दोनों का प्यार देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. दूसरी तरफ अवेज के शो से बाहर होने पर उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर का रिएक्शन भी सामने आ गया है. नगमा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जताया है. उन्होंने ब्रोकन हार्ट इमोजी शेयर कर बताया है कि अवेज के शो से निकलने पर उनका दिल टूट गया है. आपको बता दें, अवेज के एविक्शन से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. इसे मेकर्स और दरबार परिवार की प्लानिंग बताया जा रहा है.