---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे जूतों के लायक भी नहीं..’, घरेलू सहायिका को पीटा, अतरंगी रे फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस पर FIR दर्ज

Actress Dimple Hayathi booked abuse case: अक्षय कुमार और धनुष की फिल्म अतरंगी रे में नजर आई मशहूर एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके पति डेविड के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. उनकी घरेलू सहायिका ने मारपीट कर अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 1, 2025 21:50
Dimple Hayathi

Actress Dimple Hayathi booked abuse case: ‘तुम्हारी ज़िंदगी उनके जूतों के बराबर भी नहीं है’, अभिनेता ने कथित तौर पर उसे यह कहकर अपमानित किया, उसे भूखा रखा, यह आरोप घरेलू सहायिका ने तेलुगु अभिनेत्री डिंपल हयाती और उनके पति पर लगाए. घरेलू सहायिका की शिकायत पर हैदराबाद के फिल्मनगर पुलिस स्टेशन में तेलुगु अभिनेत्री डिंपल हयाती कानूनी पचड़े में फंसती दिख रही हैं. उनकी सहायिका की शिकायत पर अभिनेत्री और उनके पति विक्टर डेविड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बार-बार अपमानित किया, भूखा रखा

‘सियासत डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मूल रूप से ओडिशा निवासी 22 वर्षीय युवती काम की तलाश में हैदराबाद आई थीं. उन्हें डिंपल हयाती के घर पर काम मिल गया. आरोप है कि डिंपल के घर काम करने पर उसे बार-बार अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और उन्हें ठीक से खाना भी नहीं दिया गया, मामला तब और बिगड़ गया जब डिंपल और उनके पति ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी. आरोप यह भी है कि घरेलू सहायिका ने घटना को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फोन निकाला, जिसे डेविड ने छीनकर फेंक दिया और इस झगड़े में घरेलू सहायिका के कपड़े फट गए.

फटे कपड़े में वीडियो बनाने की कोशिश

घरेलू सहायिका ने बताया कि फटे कपड़े में अभिनेत्री ने उनका नग्न वीडियो बनाने की कोशिश की. वह किसी तरह घर से भाग निकली. वह हैदराबाद के फिल्म सिटी पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां दंपति के खिलाफ उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. डिंपल या उनके पति ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

---विज्ञापन---

कौन हैं डिंपल हयाती?

डिंपल हयाती की बात करें तो उन्होंने 2017 में तेलुगु फिल्म ‘गल्फ’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. डिंपल हयाती ने ‘अतरंगी रे’, ‘देवी 2’, ‘खिलाड़ी’, ‘यूरेका’, ‘रामबनम’ और ‘वीरमाए वागई सूदम’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

First published on: Oct 01, 2025 09:48 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.