---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Asrani Family: कौन हैं मंजू बंसल? असरानी के निधन के बाद रह गईं अकेली, नहीं थी एक्टर की कोई संतान

Asrani Passed Away: दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार भी उसी दिन कर दिया गया. ऐसे में चलिए बताते हैं उनके परिवार में कौन-कौन है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 21, 2025 09:40
Asrani Death, Asrani Passed Away, who is Asrani wife manju bansal
Asrani Death: असरानी की फैमिली. (photo-X )

Asrani Family Wife Manju Asrani: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन से बी-टाउन ही नहीं बल्कि राजनीति से लेकर क्रिकेट वर्ल्ड तक में शोक की लहर है. दिवाली के मौके पर 84 साल के अभिनेता ने अंतिम सांस ली. खुशी का सारा माहौल पल भर में ही गमगीन हो गया. निधन के बाद उसी दिन एक्टर का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. क्योंकि ये उनकी इच्छा थी कि सब कुछ शांति से हो जाए और किसी को भी पता ना चले. ऐसे में असरानी के परिवार के बारे में बता रहे हैं कि वह अपने पीछे किसे छोड़ गए हैं.

दरअसल, असरानी की कोई औलाद नहीं है. उनके पीछे वह पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए, जो कि गजुरे जमाने की एक जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. शादी से पहले उनका नाम मंजू बंसल था. वह 1970s के दशक की फेमस अभिनेत्री रही हैं. उन्होंने असरानी के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. वह 1980s के दशक में तक फिल्मों में एक्टिव रहीं. बाद में उन्होंने स्क्रीन और एक्टिंग दोनों से ही दूरियां बना ली थी. उन्होंने केवल एक्टिंग ही नहीं बल्कि पब्लिक अपीयरेंस भी कम कर दी और लोगों के नजरों से दूर रहीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बहुत प्यारे इंसान थे’, अक्षय कुमार का खुलासा, एक हफ्ते पहले ही असरानी ने की थी साथ में शूटिंग

गोवर्धन असरानी और मंजू ने साथ में ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था और इसी दौरान दोनों ने एक-दूसरे को दिल दे दिया था. फिर क्या था दोनों ने शादी कर ली. मंजू ने शादी के बाद भी फिल्मों में काम किया. दोनों कलाकार शादी के बाद ‘चांदी सोना’, ‘तपस्या’, ‘जान-ए-बहार’, ‘जुर्माना’, ‘नालायक’, ‘सरकारी मेहमान’ और ‘चोर सिपाही’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे.

---विज्ञापन---
Asrani With Akshay kumar

यह भी पढ़ें: ‘बहुत दुखी हूं…’, असरानी की मौत पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जताया शोक

अकेली रह गईं मंजू असरानी

गौरतलब है कि असरानी और मंजू बसंल की कोई औलाद नहीं है. ऐसे में असरानी के जाने के बाद अब मंजू बिल्कुल अकेली रह गई हैं. असरानी के परिवार में पत्नी के अलावा बहन और भतीजा है. आपको बता दें कि मंजू और असरानी फिल्मों के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. दोनों कई फिल्में भी निर्देशित की. लेकिन, बाद में मंजू ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.

यह भी पढ़ें: ‘थामा’ को धूल चटा पाएगी ‘एक दीवाने की दीवानियत’? जानिए पहले दिन कितनी कर सकती है कमाई

First published on: Oct 21, 2025 09:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.