---विज्ञापन---

#AskSRK: ‘घर से सोफे लेकर जाना सीट नहीं मिलेगी…’, Dunki की रिलीज से पहले Shah Rukh ने किया हाउसफुल का दावा

#AskSRK: ड्रॉप 2 की रिलीज के बाद शाहरुख ने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने डंकी के हाउसफुल होने का दावा किया।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Nov 23, 2023 09:55
Share :
shahrukh khan
image credit: social media

#AskSRK: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हिंदी सिनेमा के बेहतरीन सितारों में से एक हैं। इस साल किंग खान के सितारे बुलंदी पर हैं। साल की शुरुआत में अभिनेता की फिल्म पठान रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने देश ही नहीं विदेश में भी शानदार कलेक्शन किया है। वहीं जवान को भी खूब पसंद किया गया है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है। वहीं अब शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिन शाहरुख खान ने इस फिल्म का ड्रॉप 2 रिलीज किया है जो कि गाना है ‘लुट पुट गया’। ड्रॉप 2 की रिलीज के बाद शाहरुख ने फैंस के साथ आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने डंकी के हाउसफुल होने का दावा किया।

हाउसफुल जाएगी डंकी

---विज्ञापन---

आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन के दौरान फैंस ने शाहरुख खान से दिलचस्प सवाल किए, जिसके उन्होंने मजेदार से जवाब दिए। दरअसल शाहरुख खान के आस्क एसआरके सेशन की शुरुआत करते ही एक फैन ने उनसे पूछा कि, सर ‘डंकी’ के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या फिर कॉर्नर वाली ? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। एक्टर ने फैन को जवाब देते हुए लिखा, ‘भाई मेरा तो मनना है कि फिल्म हाउसफुल जाएगी…घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी…’।

शाहरुख ने थिएटर में बिना टिकट जाने का बताया रास्ता

वहीं इस सेशन में शाहरुख ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह डंकी और सुहाना खान की द आर्चीज में से किसके लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं। शाहरुख से पूछा गया, ‘आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटिड हैं ‘डंकी’ और ‘आर्चीज’? इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि, ‘सुहाना को ‘डंकी’ से प्यार है और मुझे ‘आर्चीज’ से…मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है।’ इसके अलावा शाहरुख खान से पूछा गया,’थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी वे (बिना टिकट का रास्ता) है क्या हाहा #AskSRK @iamsrk..’। इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘जब मैं छोटा था तो फिल्में देखने के लिए एक प्रोजेक्शनिस्ट को पटा लेता था..आप भी इसे आजमाएं…शायद ये काम कर जाए.. लेकिन किसी को ये मत बताना कि मैंने तुम्हें ये बताया है..ये हमारा सीक्रेट है..#डंकी..’।

शाहरुख अपनी चिंता से कैसे निपटे

इसके अलावा एक फैन ने एक्टर से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा सवाल किया। उसने पूछा कि, ‘वो कौन सा वक्त था जब शाहरुख सबसे ज्यादा चिंता में थे..और आपने अपनी घबराहट से कैसे निपटे..?’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, ‘मैं शांत रहकर इससे निपटता हूं..इसके साथ ही थोड़ा लिखता हूं और बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं…’।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Nov 23, 2023 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें