---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

आशीष चंचलानी पहुंचे महिला आयोग, ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद मामले में हुए सवाल-जवाब

मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवाद में फंसे हुए हैं। आज 11 मार्च को आशीष महिला आयोग पहुंचे। इस दौरान उनसे मामले के संबंध में पूछताछ की गई। आइए जानते हैं पूरा मामला...

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Mar 11, 2025 17:31
Ashish Chanchlani
Ashish Chanchlani

मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी आज यानी 11 मार्च को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश हुए। पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में हुआ विवाद अभी भी चर्चा में हैं और इस मामले में ही आशीष, महिला आयोग पहुंचे हैं। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे कमेंट के बाद ये पूरा मामला गरमा गया और पूरे देश ने इस पर नाराजगी जाहिर की। इस बीच अब आशीष पूछताछ के लिए महिला आयोग पहुंचे हैं।

महिला आयोग पहुंचे आशीष 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आज मंगलवार को आशीष चंचलानी महिला आयोग पहुंचे। एक अधिकारी के अनुसार, आयोग ने शो में हुई भद्दे और अपमानजनक कमेंट को बेहद गंभीरता से लिया है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मुखीजा, सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी को भी तलब किया गया था।

---विज्ञापन---
Ashish Chanchlani

Ashish Chanchlani

रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा

बता दें कि महिला आयोग ने 17 फरवरी को आशीष को बुलाया था, लेकिन उस वक्त उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है और तारीख में बदलाव की मांग की थी। वहीं, आशीष से चार दिन पहले यानी सात मार्च को रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा भी महिला आयोग अपना बयान दर्ज करवाने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नहीं बल्कि इन दोनों ने उस वक्त आयोग से लिखित माफी भी मांगी थी।

आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया

इसके अलावा आयोग ने कहा था कि इस तरह के कमेंट्स बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हैं। वहीं, अगर इस पूरे मामले की बात करें तो पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर कुछ ऐसा कहा, जिससे पूरे देश ने इस पर नाराजगी जाहिर की। रणवीर को उनके कमेंट के लिए खूब ट्रोल किया गया और उन्हें खूब भला-बुरा सुनने को मिला। इतना ही नहीं बल्कि शो के अन्य लोगों को भी खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

देश में नहीं हैं समय रैना

इसके अलावा शो में हुए विवाद की वजह से समय रैना को भी खूब ट्रोल किया गया। हालांकि, समय इस वक्त देश में नहीं हैं और उन्हें भी उनका बयान दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। समय इस वक्त कनाडा और अमेरिका के दौरे पर है। उम्मीद है कि वो जल्दी ही देश वापस लौटेंगे।

यह भी पढ़ें- केबीसी के लिए कितनी थी अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी? 16वें सीजन तक कितनी बढ़ी कमाई?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Mar 11, 2025 05:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें