Asfiya Khan Last Instagram Post: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का सड़क हादसे में निधन हो गया है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास एक भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें असफिया की मौत हो गई। अचानक आई इस खबर पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस बीच अब असफिया का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि असफिया के लास्ट पोस्ट में क्या है?
असफिया का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
असफिया के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उसमें देखा जा सकता है कि वो बहुत सारे लड़कों के साथ नजर आ रही हैं। सभी उनके साथ फोटो ले रहे हैं। असफिया भी वीडियो में स्माइल करती नजर आ रही हैं। वीडियो में असफिया पूरे ग्रुप के साथ चलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्लीज कोई बताओ कि इन्हें क्या हुआ? दूसरे यूजर ने लिखा कि फेक खबर है या सच है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि जिंदगी चार दिन की है। चौथे यूजर ने लिखा कि मिस यू बहन। पांचवें यूजर ने लिखा कि भगवान इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। एक और यूजर ने लिखा कि भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीदी। एक अन्य ने लिखा कि रेस्ट इन पीस। इस तरह यूजर्स असफिया के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। गौरतलब है असफिया खान का पनवेल के पास भयंकर एक्सीडेंट हुआ और इस हादसे में उनकी जान चली गई।
बेहद बड़ा था हादसा
इस दौरान असफिया के साथ चार लोग और भी थे और सभी गंभीर रूप से घायर हो गए हैं। इस हादसे में असफिया को गंभीर चोटें आई थी। हादसे के बाद असफिया को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही असफिया की मौत हो गई। असफिया के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा है। हर कोई उनके फोटो को शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहा हैं।
यह भी पढ़ें- Param Sundari का ट्रेलर हुआ जमकर ट्रोल, यूजर्स ने बताया- सस्ती चेन्नई एक्सप्रेस