---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Asfiya Khan का आखिरी पोस्ट क्या था? फैंस नहीं कर पा रहे इंफ्लुएंसर की मौत पर यकीन

Asfiya Khan Last Instagram Post: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का सड़क हादसे में निधन हो गया है। असफिया के अचानक हुए निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Aug 12, 2025 20:05
Asfiya Khan
Asfiya Khan का आखिरी पोस्ट। image credit- instagram

Asfiya Khan Last Instagram Post: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर असफिया खान का सड़क हादसे में निधन हो गया है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर पनवेल के पास एक भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें असफिया की मौत हो गई। अचानक आई इस खबर पर फैंस को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस बीच अब असफिया का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि असफिया के लास्ट पोस्ट में क्या है?

असफिया का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

असफिया के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उसमें देखा जा सकता है कि वो बहुत सारे लड़कों के साथ नजर आ रही हैं। सभी उनके साथ फोटो ले रहे हैं। असफिया भी वीडियो में स्माइल करती नजर आ रही हैं। वीडियो में असफिया पूरे ग्रुप के साथ चलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्लीज कोई बताओ कि इन्हें क्या हुआ? दूसरे यूजर ने लिखा कि फेक खबर है या सच है।

---विज्ञापन---

यूजर्स ने किए कमेंट्स

वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा कि जिंदगी चार दिन की है। चौथे यूजर ने लिखा कि मिस यू बहन। पांचवें यूजर ने लिखा कि भगवान इन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। एक और यूजर ने लिखा कि भावपूर्ण श्रद्धांजलि दीदी। एक अन्य ने लिखा कि रेस्ट इन पीस। इस तरह यूजर्स असफिया के पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। गौरतलब है असफिया खान का पनवेल के पास भयंकर एक्सीडेंट हुआ और इस हादसे में उनकी जान चली गई।

---विज्ञापन---

बेहद बड़ा था हादसा

इस दौरान असफिया के साथ चार लोग और भी थे और सभी गंभीर रूप से घायर हो गए हैं। इस हादसे में असफिया को गंभीर चोटें आई थी। हादसे के बाद असफिया को आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते ही असफिया की मौत हो गई। असफिया के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़-सा टूट पड़ा है। हर कोई उनके फोटो को शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहा हैं।

यह भी पढ़ें- Param Sundari का ट्रेलर हुआ जमकर ट्रोल, यूजर्स ने बताया- सस्ती चेन्नई एक्सप्रेस

First published on: Aug 12, 2025 08:05 PM

संबंधित खबरें