Anshula kapoor Engaged With Boyfriend Rohan Thakkar: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब अंशुला ने अपनी सगाई की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। इन तस्वीरों के साथ ही कपूर खानदान की बहन ने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया है। जैसे ही अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो सेलेब्स भी कपल को बधाई देने से खुद को रोक नहीं सके।
अंशुला कपूर ने शेयर की सगाई की तस्वीरें
अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ शादी की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंशुला खड़ी हुई हैं। वहीं उनके बॉयफ्रेंड अपने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं। एक तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को किस कर रहे हैं। पोस्ट में अंशुला कपूर ने अपनी सगाई वाली हीरे की रिंग भी फ्लॉन्ट की है।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम मिलने पर Deepika Padukone ने ‘सिंगल वर्ड’ में दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?
पहली मुलाकात का किया जिक्र
अपनी सगाई की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंशुला कपूर ने लिखा, ‘हम एक ऐप पर मिले थे। मंगलवार की रात 1.15 बजे हमने बात करना शुरू किया और सुबह 6 बजे तक बात की। लगा कुछ ऐसी चीज शुरू हुई है, जो मायने रखती है। 3 साल बाद मेरे फेवरेट शहर में, सेंट्रल पार्क में महल के सामने उसने प्रपोजल रखा। इंडिया की टाइमिंग के मुताबिक ठीक 1.15 बजे। किसी तरह दुनिया उस मोमेंट को मैजिक जैसा फील करने के लिए कुछ देर रुक गई। एक शांत जैसा प्यार जो घर जैसा लगता है।’
पहला फेवरेट फूड रहेगा बर्गर
अंशुला ने आगे लिखा, ‘मैंने कभी फैरीटेल की स्टोरी में यकीन नहीं रखा लेकिन उस दिन @rohanthakkar1511 ने मुझे जो दिया वो बेहतर था। ये जानकर किया गया था और रियल.. मैंने हां कर दिया। बदसूरत आंसू, कांपती हंसी और उस तरह की खुशी के साथ जिसे मैं वर्ड्स में नहीं कह सकती क्योंकि 2022 से ये हमेशा आप ही रहे हैं। मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से सगाई कर ली। मेरी फेवरेट इंसान, फेवरेट शहर और अब मेरी फेवरेट हां। पहला फूड @shakeshack होना था क्योंकि हमारी पहली बातचीत शूम बर्गर के प्रति हमारे प्यार के कारण शुरू हुई थी! IYKYK’
कौन हैं अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर?
अंशुला कपूर के मंगेतर रोहन ठक्कर पेशे से स्क्रिप्ट राइटर हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स किया है। उन्होंने सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए कॉपी राइटिंग भी किया है। इसके अलावा रोहन फिल्म ‘द नोबलिस्ट’ का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिलहाल रोहन ठक्कर मुंबई में रहते हैं।