Arijit Singh Salman Khan Viral Statement: सलमान खान और अरिजीत सिंह का विवाद तो बॉलीवुड के बड़े विवादों में रहा है. अवॉर्ड शो से शुरू हुई गलतफहमी से दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे के साथ काम ही नहीं किया था. हालांकि अब दोनों की गलतफहमी दूर हो गई है और दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने इस मुद्दे पर बात करते हुए बताया था कि अरिजीत और मेरे बीच रिश्ता अब अच्छा हो गया है. अब अरिजीत सिंह का पुराना बयान काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान खान संग विवाद पर बात की थी और कहा था कि मैंने कभी आपका अपमान नहीं किया. चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
2014 में हुआ था विवाद
साल 2014 में हुए एक अवॉर्ड शो में सलमान खान और अरिजीत सिंह की अनबन शुरू हुई थी. इस दौरान अरिजीत ने सलमान खान पर एक तंज कस दिया था. सलमान खान शो को होस्ट कर रहे थे, इसी बीच अरिजीत सिंह ने स्टेज पर बोल दिया था कि आप लोगों ने सुला दिया यार. इससे तनाव इतना बढ़ गया था कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच जंग छिड़ गई थी. अफवाहें फैल गई थी कि अरिजीत ने सलमान खान की बेइज्जती कर दी. वहीं इसके बाद ये भी खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने अपनी सुल्तान मूवी से अरिजीत सिंह का गाना हटा दिया है.
यह भी पढ़ें: Salman Khan को हुई बीमारी कितनी खतरनाक है? जानिए चेहरे पर होने वाली इस कंडीशन के बारे में सबकुछ
अरिजीत सिंह का रिएक्शन वायरल
अरिजीत सिंह ने इसके बाद सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए एक नोट शेयर किया था. जिसमें लिखा था, ‘मैंने कभी भी आपका अपमान नहीं किया. मैंने कई बार आपसे माफी मांगने की भी कोशिश की. लोगों ने इस बात को बहुत बड़ा बना दिया था. मैंने कई बार आपसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की लेकिन हो ही नहीं पाया. लेकिन कोई बात नहीं मैं आपसे यहां माफी मांग रहा हूं. प्लीज मेरा गाना सुल्तान फिल्म से ना हटाएं. फिल्म में चाहे तो किसी और से ये गाना रिकॉर्ड करा लें, लेकिन मेरा वर्जन रहने दें.’
यह भी पढ़ें: Arijit Singh का लंदन कॉन्सर्ट बीच में ही हुआ खत्म, सामने आई ये वजह
सलमान खान का बयान
अरिजीत का ये पुराना बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट वीकेंड का वार में स्टेंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए थे. इस दौरान रवि गुप्ता ने कहा था कि मुझे आपके सामने आने से डर लग रहा था क्योंकि मेरी शक्ल अरिजीत सिंह से मिलती है. इस पर भाईजान ने कहा कि अब तो हमारी दुश्मनी भी खत्म हो चुकी है. वो बस एक गलतफहमी थी जो मेरी तरफ से हुई थी. हमने टाइगर 3 में साथ में काम भी किया और मेरी अपकमिंग मूवी ‘गलवान’ में भी अरिजीत सिंह का गाना है.