Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार ऐसे हैं, जो लोगों के जहन में हमेशा रहते हैं। आज हम आपको हिंदी सिनेमा के एक ऐसे ही विलेन के बारे में बता रहे हैं, जो भले ही अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर है, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो सलमान खान और अजय देवगन को भी टक्कर दिया करता था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन था? तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
फिल्म ‘फूल और कांटे’ में किया था काम
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेता आरिफ खान हैं। हालांकि, अभिनेता ने बाद में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और वो मौलाना बन गए। आरिफ खान, अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ में नजर आए थे। इस फिल्म में एक्टर ने विलेन रॉकी का रोल निभाया था और उनके इस किरदार ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।
बतौर विलेन रखा सिनेमा इंडस्ट्री में कदम
इतना ही नहीं बल्कि एक्टर ने सलमान खान और सुनील शेट्टी जैसे सितारों के साथ भी काम किया है। बता दें कि आरिफ ने फिल्म ‘फूल और कांटे’ से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। ये वही दौर था जब अजय देवगन अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे थे और आरिफ ने बतौर विलेन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन फिर भी वो उस कदर सफल नहीं हो सके, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
2007 में की हॉलीवुड फिल्म
ना सिर्फ विलेन बल्कि उन्होंने बतौर हीरो भी कई फिल्मों में काम किया है। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने हॉलीवुड में कदम रखा और वो एंजेलिना जोली के साथ फिल्म ‘ए माइटी हार्ट’ में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका निभाई थी, जो उनके इंटरनेशनल करियर में एक अहम कदम था। हालांकि, कई सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला किया और मौलाना बन गए।
आरिफ ने छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री
रेट्रो के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की वजह भी बताई थी। आरिफ ने बताया था कि वो बहुत बेचैन फील कर रहे थे और फिल्मी दुनिया की तेज रफ्तार उन्हें शांति नहीं देती थी। उनका कहना था कि कई बार उन्हें बेहद हैरानी होती थी कि कुछ रोल उन्हें क्यों नहीं मिलते हैं और बड़े बैनर उनको क्यों ऑफर नहीं देते? अब आरिफ एक सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो शायद अब उन्हें मुश्किल से पहचानते हैं।
यह भी पढ़ें- Vivian और Karan Veer में से कौन होगा विनर? टास्क में शिल्पा बोलीं- लाडला नहीं मिट्टी का तेल