---विज्ञापन---

Celebrity MasterChef में Archana Gautam के साथ क्या हुआ? फूट-फूटकर रोईं कंटेस्टेंट

Celebrity MasterChef: 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में आज कुछ ऐसा होगा कि शो में इमोशंस का सैलाब आ जाएगा। अर्चना गौतम को अब रोते हुए देखा गया है। उन्हें क्या हुआ है? चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Feb 5, 2025 18:02
Share :
Archana Gautam
Archana Gautam File Photo

Celebrity MasterChef: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ जब से शुरू हुआ है फैंस एक-एक एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सभी बड़े सेलेब्स को एक साथ इस कुकिंग शो पर लाकर मेकर्स ने बाजी मार ली है। अब इस शो की TRP ताबड़तोड़ आ रही है और दर्शक भी इस शो से एडिक्टेड हो गए हैं। किसी को दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakar) को खाना बनाते हुए देखने में मजा रहा है, तो कोई गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के लिए ये शो देख रहा है। वैसे अर्चना गौतम (Archana Gautam) भी कुकिंग और अपनी बातों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं।

शो में क्यों रोईं अर्चना?

हालांकि, अब इस शो का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें माहौल काफी गर्म लग रहा है। अर्चना के साथ शो में कुछ ऐसा हुआ कि वो अपना आपा खो बैठीं। पहले तो वो गुस्से में भड़कती हुईं नजर आईं और निराशा के कारण वो अपने आंसुओं पर भी कंट्रोल खो बैठीं। अर्चना गौतम को लेटेस्ट प्रोमो में बुरी तरह से रोते हुए देखा जा सकता है। अब उन्हें इस तरह से इमोशनल देख फैंस भी उन्हें लेकर टेंशन में आ गए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर अर्चना के इन आंसुओं का कारण क्या है?

---विज्ञापन---

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में गर्म हुआ माहौल

दरअसल, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में आज पहला टीम सर्विस चैलेंज होने वाला है। ये सुनकर कुछ सेलिब्रिटीज एक्साइटेड हो गए और कुछ इस सोच में पड़ गए कि अगर आपस में तालमेल सही नहीं बैठा, तो पासा पूरा पलट जाएगा। इसके बाद 2 कंटेस्टेंट्स को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक-एक कर कंटेस्टेंट्स के नाम लेने थे। दोनों ने ही अर्चना को नहीं चुना। ये देखकर अर्चना हैरान रह गईं। इसके बाद अर्चना ने रोना शुरू कर दिया और वो सबके ऊपर भड़कती हुई नजर आईं। इसके बाद दीपिका कक्कड़ भी अर्चना पर भड़कते हुए नजर आईं।

यह भी पढ़ें: Sooraj Pancholi के घायल होने की खबर में आया ट्विस्ट, एक्टर ने किया शॉकिंग खुलासा

फराह को भी आया अर्चना पर गुस्सा

फराह खान ने बाकी कंटेस्टेंट्स को ऑफर दिया कि क्या कोई अर्चना के साथ खुद को टीम में बदलना चाहता है? ये सुनकर अर्चना ने फराह को ही इससे साफ इंकार कर दिया और उनका जवाब सुनकर फराह गुस्से में आ गईं। इसके बाद अर्चना बिलख-बिलखकर रोती हुई नजर आईं। अर्चना को यूं इमोशनल देख फैंस भी उदास हो गए हैं। अब प्रोमो देखने के बाद फैंस को इस एपिसोड का इंतजार नहीं हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 05, 2025 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें