‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा की जिंदगी रातों-रात बदल गई है। उन्होंने अपने बुरे सपने में भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन पूरी दुनिया उनके खिलाफ हो जाएगी। उन्होंने जितनी मेहनत से नाम बनाया, पॉपुलैरिटी हासिल की और कामयाबी के शिखर तक पहुंचीं, एक शो की वजह से सब पर पानी फिर गया। उन्होंने पिछले 2 महीनों में काफी कुछ झेला और काफी कुछ खोया है। अब अपूर्वा मखीजा ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने रिवील किया है कि उनके साथ हाल ही में क्या-क्या हुआ?
अपूर्वा मखीजा ने डाउनफॉल पर किया खुलासा
अपूर्वा मखीजा ने कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें स्टोरीटेलर आयुष वाधवा ‘रिबेल किड’ की कहानी सुना रहे हैं। ये वीडियो देखकर आपको भी समझ आ जाएगा कि पिछले कुछ दिनों में अपूर्वा मखीजा पर क्या-क्या बीती है? वीडियो में अपूर्वा के अलग-अलग क्लिप्स चल रहे हैं और पीछे से आयुष का वॉइस ओवर चल रहा है। वीडियो में वो कह रहे हैं, ‘ये हैं अपूर्वा। आपने उन्हें न्यूज, क्लिक बैट यूट्यूब थंबनेल, ट्विटर और मीम पेजों पर देखा होगा और वो सचमुच ‘डाउनफॉल में भी मस्ती नहीं रुकनी चाहिए’ कहने के बाद कई दिनों तक रोई हैं।’
फूट-फूटकर रोती दिखीं अपूर्वा मखीजा
वीडियो में अपूर्वा मखीजा फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है और वो स्माइल करते हुए कहती हैं, ‘लेकिन ये सैड वीडियो नहीं है।’ इसके बाद वीडियो में कहा गया, ‘क्योंकि लास्ट टाइम जब अपूर्वा ने इमोशनल वीडियो बनाया था, तो सबने कह दिया था कि वो विक्टिम वीडियो प्ले कर रही हैं और वो खेलने के लिए सबसे डरावना कार्ड है। तो हमने फैसला किया कि क्यों ना कार्ड्स को फिर से शफल किया जाए। हमें पता चल गया कि जिंदगी की इस गेम में तुम चाहे जितनी बार पत्ते बांट लो, अपूर्वा जैसी किस्मत के साथ पत्ते हमेशा अजीब ही आते हैं।’
कंट्रोवर्सी की वजह से घर, शो, ब्रांड डील्स और गंवा दिया आत्मसम्मान
इसके बाद अपूर्वा के पास 3 ऑप्शंस थे- ‘पहला, खड़े होकर, खुद के लिए लड़े और साबित करें कि कैसे सभी लोग गलत थे? जो कभी काम नहीं आया। नंबर 2- गिव अप कर दें और नंबर 3- कुछ भी ना करें, बेड पर पड़ी रहें और डिप्रेस्ड रहें और उसने कई हफ्तों तक वहीं किया और फिर एक दिन उन्होंने फैसला किया कि बहुत हो गया रोना-धोना, अब जो होगा देखा जाएगा क्योंकि इससे बुरा तो कुछ नहीं हो सकता।’ इसके बाद वीडियो में खुलासा किया गया है कि उनके साथ इससे भी कुछ बहुत बुरा हुआ है। अपूर्वा ने अपना घर खो दिया, शो, ढेर सारी ब्रांड डील्स और आत्मसम्मान गंवा दिया।
बिखरी जिंदगी तो खुशियों की तलाश में निकलीं अपूर्वा
हालांकि, अपूर्वा जानती थीं कि एक दिन ये सभी बुरे दिन कूल स्टोरीज बन जाएंगे। ऐसे में उन्होंने ढेर सारी चीजें खोने के बाद भी उम्मीद नहीं खोई। उम्मीद कि एक दिन वो फिर से खुश होंगी, लेकिन वो जानती थीं कि खुशी कोई ऐसी चीज नहीं है, जो भगवान सिर्फ आपको देता है, या कम से कम उन्हें देता है। तुम्हें हर दिन उसे ढूंढना पड़ता है तो अपूर्वा ने ऐसा ही किया। जब अपूर्वा की पूरी जिंदगी बिखर रही थी और टुकड़े टुकड़े हो रही थी, तो अपूर्वा ने फैसला किया कि वो खुद को और दोबारा अपनी खुशियों को खोजने की तलाश में निकलेंगी।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की बहन Shaheen Bhatt ने रिलेशनशिप किया कन्फर्म? किसे बताया सनशाइन?
मौत में भी नहीं रुकी अपूर्वा मखीजा की मस्ती
अपूर्वा मखीजा ने ये सब रिकॉर्ड किया है और इस सीरीज का नाम है ‘फाइंडिंग हैप्पीनेस अगेन।’ हर स्टोरी की तरह उनकी कहानी का भी हर एपिसोड एक सीख पर खत्म होता है और इससे अपूर्वा को खुश रहने में मदद मिलती है। आपको बता दें, वीडियो में अपूर्वा मखीजा हॉस्पिटल में भी दिखाई दी हैं। उनके हाथ पर ड्रिप से लेकर प्लास्टर तक भी दिखाई दिया है। अब इस वीडियो को शेयर करते हुए अपूर्वा मखीजा ने लिखा है, ‘मौत में भी मस्ती नहीं रुकी।’