---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Apoorva Mukhija के खिलाफ एक्शन ले सकती है असम पुलिस, Jaspreet Singh को भी समन जारी

स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह को असम पुलिस ने नया समन जारी कर दिया है और अपूर्वा मखीजा को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस बार अगर वो जांच में शामिल नहीं हुईं, तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगी।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 13, 2025 13:09
Apoorva Mukhija Jaspreet Singh
Apoorva Mukhija Jaspreet Singh File Photo

मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। इन दिनों एक के बाद एक कई कॉमेडियंस मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो हुआ उसके बाद शो में आने वाली ऑडियंस से लेकर पैनल पर बैठे लोगों तक से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इन कॉमेडियंस और यूट्यूबर्स की जिंदगी तो एक एपिसोड के बाद पूरी तरह से पलट चुकी है। अब इस शो से जुड़े विवाद को लेकर कॉमेडियन जसप्रीत सिंह को असम पुलिस ने समन जारी किया है।

जसप्रीत सिंह को असम पुलिस ने जारी किया समन

आपको बता दें, जसप्रीत सिंह के खिलाफ 10 फरवरी को मामला दर्ज किया गया था। इसी केस को लेकर शनिवार को गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के सामने कॉमेडियन पेश हुए। उन पर आरोप है कि एक ऑनलाइन शो पर जो पब्लिक के लिए आसानी से मौजूद है, वहां उन्होंने अश्लीलता प्रमोट की। अब बताया जा रहा है कि कॉमेडियन ने क्राइम ब्रांच के सवालों के जवाब दिए और अपना बयान भी दर्ज करवाया।

---विज्ञापन---

अपूर्वा मखीजा के लिए बढ़ सकती है मुश्किल

उनसे पहले 5 अप्रैल को समय रैना से इसी मामले में गुवाहाटी पुलिस ने भी सवाल-जवाब किए हैं। हालांकि, अभी अपूर्वा मखीजा का बयान दर्ज करवाना बाकी है। अब बताया जा रहा है कि जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा को नए समन भेजे गए थे क्योंकि उन्होंने पहले पुलिस को ईमेल के जरिए बताया था कि वो किसी वजह से देश से बाहर हैं। अब अगर अपूर्वा मखीजा समन का जवाब नहीं दे पाईं तो उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia ने क्यों किया Vijay Varma से ब्रेकअप? पब्लिक अपीयरेंस को लेकर भी हुआ बड़ा खुलासा

अपूर्वा मखीजा का धमकियों को लेकर खुलासा

आपको बता दें, अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कमबैक किया है। उन्हें इस कंट्रोवर्सी के बाद लगातार दुष्कर्म, जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही थीं। अपूर्वा मखीजा ने इस लेकर चुप्पी तोड़ी और वो सबके सामने इमोशनल भी हो गईं। इसके बाद अपूर्वा मखीजा को लोगों का सपोर्ट भी मिला है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 13, 2025 01:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें