---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

नेटफ्लिक्स इंडिया पर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने बोला हमला, बोले- दोगलेपन की हदें पार

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ब्रिटिश सीरीज एडोलसेंस की तारीफ करते हुए भारत में नेटफ्लिक्स के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 19, 2025 12:08
Anurag Kashyap
Anurag Kashyap

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया की काम करने के तरीके पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार के लिए कंटेंट सेलेक्ट करने में ओटीटी प्लेटफॉर्म दोगलापन दिखा रहा है। अनुराग ने ब्रिटिश वेब सीरीज एडोलसेंस (Adolescence) की तारीफ करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और बताया कि भारतीय फिल्ममेकर्स को इतनी आजादी क्यों नहीं दी जाती।

एडोलसेंस की जमकर तारीफ

बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अनुराग कश्यप ने एडोलसेंस को लेकर लिखा कि वो इसे देखकर हैरान रह गए हैं और उन्हें इस शो से जलन हो रही है। उन्होंने शो के बाल कलाकार ओवेन कूपर और एक्टर स्टीफन ग्राहम की शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ की। अनुराग ने कहा कि शो के हर एपिसोड को एक ही टेक में शूट किया गया है, जिससे पता चलता है कि इसमें कितनी मेहनत लगी होगी।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Anurag Kashyap (@anuragkashyap10)

नेटफ्लिक्स इंडिया पर फूटा गुस्सा

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अनुराग ने नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरांडोस और चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजरिया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया को बेतुके फैसले लेने वाला प्लेटफॉर्म कहा। अनुराग ने लिखा कि अगर एडोलसेंस जैसी कोई कहानी भारत में नेटफ्लिक्स को ऑफर की जाती, तो वो इसे नकार देते या फिर इसे एक 90 मिनट की फिल्म में तब्दील कर देते। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया के अपल लेवल के लोगों के पास न तो हिम्मत है और न ही विजन, जिससे अच्छे कंटेंट को पहचान सकें।

सैक्रेड गेम्स के बाद आई निराशा

अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स के साथ अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया कि सैक्रेड गेम्स के बाद उनके साथ दो बार बेहद खराब बर्ताव किया गया। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स इंडिया की टीम में बार-बार बदलाव होते रहते हैं और वहां की कार्यशैली बहुत अजीब और अव्यवस्थित है। अनुराग ने ये भी कहा कि इस प्लेटफॉर्म का एक मात्र उद्देश्य सिर्फ सब्सक्राइबर बढ़ाना रह गया है।

भारतीय बाजार के लिए अलग रवैया?

अनुराग ने नेटफ्लिक्स के दोहरे रवैये की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स की वैश्विक टीम बोल्ड और दमदार कंटेंट को प्रमोट करती है, लेकिन जब बात भारतीय बाजार की आती है तो वो सुरक्षित और सतही प्रोजेक्ट्स को तरजीह देते हैं। उन्होंने दिल्ली क्राइम जैसे शोज का उदाहरण देते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट्स नेटफ्लिक्स की खुद की नहीं, बल्कि अधिग्रहित शोज हैं, जिन पर प्लेटफॉर्म ने बहुत कम विश्वास दिखाया था।

यह भी पढे़ं: छावा के वो सीन्स, क्या नागपुर हिंसा के लिए ये जिम्मेदार? CM फड़णवीस ने ठहराया था दोषी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 19, 2025 12:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें