Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में जबरदस्त मोड़ देखने को मिला है, जिसने शो की TRP को टॉप पर पहुंचा दिया है। चार दिन नहीं हुए थे सुपरस्टार शेफ की ट्रॉफी को जीते हुए और अनुपमा की मेहनत और सपनों पर फिर से पानी फिरने वाला है। जी हां, आने वाले एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट में फूड क्रिटिक आए हैं, उन्हें खुश करने के लिए अनुपमा एक मौका नहीं छोड़ती है। वो इस बात से अनजान है कि उसकी बेटी आध्या उसे पहले ही बद्दुआ दे चुकी है।
वीडियो कॉल पर आध्या को केक काटते देखेगी अनु
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और श्रुति एक रेस्टोरेंट में आध्या का बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं। अनुज अनुपमा का बनाया हुआ बर्थडे केक लाता है और आध्या वही केक कट करती है। अनुज केक कटिंग की वीडियो बनाता है और अनुपमा को वीडियो कॉल करता है। अनु सारा काम छोड़ वीडियो कॉल पर लग जाती है। उधर, तोषू इस चीज का मौके पर फायदा उठा लेता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बेटी की पार्टी छोड़ अनु के पास जाएगा अनुज
अनुपमा बात कर रही होती है, तभी तोषू उसकी बनाई स्पेशल डिश को जबरदस्ती सर्व करने फूड क्रिटिक के पास चला जाता है। अनु उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन तब तक तोषू डिश को सर्व कर देता है। तभी उसमें कॉकरोच निकलता है, जिसे देखकर सब शॉक्ड रह जाते हैं। इसके बाद फूड क्रिटिक और सभी कस्टमर्स अनुपमा की बेइज्जती करते हैं। उधर, अनुज को जब पता चलता है तो वो पार्टी छोड़ अनुपमा के पास पहुंचता है।
यह भी पढ़ें: पति को भूल Mahira Khan किसकी बाहों में हुईं रोमांटिक? I Love U बोलते हुए बंद कमरे से शेयर किया वीडियो
फूड क्रिटिक देगी अनु को बर्बाद करने की धमकी
अनुज फूड क्रिटिक का काफी समझाने की कोशिश करता है लेकिन वो नहीं मानते और अनुपमा को बर्बाद करने की धमकी देते हैं। यह सब देख अनुपमा बिखर जाती है।
वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगता है।
क्या तोषू की इस हरकत का हो सकेगा पर्दाफाश?
अब आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई में बिरयानी में कॉकरोच तोषू ने डाला था? अगर ये सच है तो क्या तोषू की ये हरकत सभी के सामने आ सकेगी? अगर अनुपमा को पता चला तो वो किस तरह अपने बिगड़ैल बेटे की अक्ल को ठिकाने लगाएगी? जाहिर है कि अनुपमा सच्चाई जानने के बाद किसी भी कीमत पर तोषू को नहीं बख्शेगी। हो सकता है कि वो उससे सारे रिश्ते और नाते खत्म कर दे। खैर ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindinews24online