Anupamaa Viral Video: राजन शाही का टीवी शो ‘अनुपमा’ किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बना रहता है। इन दिनों शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रेम और राही की शादी को लेकर कोठारी परिवार और शाह परिवार के बीच काफी उथल-पुथल देखी जा रही है। इस बीच ‘अनुपमा’ से जुड़ा एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। उन्होंने मेकर्स पर न सिर्फ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकाली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर ‘अनुपमा’ से जुड़ा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें शिवम खजूरिया (प्रेम) और स्पृहा चटर्जी (माही) के बीच एक रोमांटिक सीक्वेंस दिखाया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रेम अपने कमरे में एंट्री करता है, जहां वह माही को राही समझने की भूल कर बैठता है। वह माही को पीछे से पकड़ लेता है और माही चालाकी से अपने चेहरे को छुपा लेती है।
W*fff !! I am just speechless rn !!#Anupamaa pic.twitter.com/it1SyyJday
— Naina A. (@AnaamRishta) February 27, 2025
---विज्ञापन---
वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि प्रेम माही को बेड पर गिरा देता है। जब वह माही के चेहरे से पड़े को हटाने की कोशिश करता है, तभी वहां अचानक अनुपमा आ जाती है। दोनों को इस तरह देखकर उसे अपना एक्स पति वनराज और काव्या का धोखा याद आ जाता है। वह रोते हुए माही का नाम पुकारती है, जिसे प्रेम सुन लेता है। माही को अपने क्लोज देखकर वह शॉक्ड हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में Rajiv Adaita ने की चोरी! अर्चना गाैतम पर लगा इल्जाम
यूजर्स ने लगाई मेकर्स की क्लास
‘अनुपमा’ से जुड़ा वीडियो क्लिप जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने मेकर्स को निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आप उसी ट्रैक को वापस लाएंगे? वाकई? अगर माता-पिता गलती करते हैं तो वही बच्चे भी जारी रखेंगे? आप इस समाज को क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल घिनौना।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अश्लीलता फैलाने की कोशिश।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेशर्म, बिल्कुल बेशर्म, हां!! शादी के लिए कोई हाइप नहीं है, इसलिए हल्दी प्रोमो जारी करने के बजाय वे इस तरह से उसके सबसे बड़े आघात का इस्तेमाल कर रहे हैं! मैं निराश हूं।’
W*fff !! I am just speechless rn !!#Anupamaa pic.twitter.com/it1SyyJday
— Naina A. (@AnaamRishta) February 27, 2025
Like the old story, DkP wants to tell the same story with new leads also as Anupamaa 2.0
But why again n again torture to #Anupamaa
New Anupamaa rajan uncle raahi hai na to usko khade krna tha— ❤Kanika jain🪶 (@Kanikajain5900) February 27, 2025
W*fff !! I am just speechless rn !!#Anupamaa pic.twitter.com/it1SyyJday
— Naina A. (@AnaamRishta) February 27, 2025
#DKP… what on earth!! You should get better writers! This is an extremely dumb scene!!! @KalraRomesh and @IAmRajnShahii … you guys seriously need to look at quality of your writers! But again, maybe you need to revamp your own thinking!!
— CoolOne (@KoolWan) February 27, 2025