रोहित शेट्टी का स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने नए सीजन को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। वैसे तो इसके प्रीमियर में काफी समय बाकी है लेकिन शो से जुड़े अपडेट्स लगातार फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा रहे हैं। अभी तक टीवी से जुड़े कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है। अब जो लेटेस्ट अपडेट आया है उसमें मुताबिक ‘अनुपमा’ फेम एक्टर पारस कलनावत को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए अप्रोच किया गया है।
एक्टर से चल रही बातचीत
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए मेकर्स ने एक्टर पारस कलनावत को अप्रोच किया है। ये भी बताया गया है कि मेकर्स पारस से बातचीत कर रहे हैं लेकिन कंफर्म कुछ नहीं हुआ है। वहीं पारस कलनावत की तरफ से भी इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए फैंस को इंतजार करना होगा कि वह इस रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करते हुए नजर आएंगे या नहीं?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले से पहले कंटेस्टेंट को मिला बड़ा एडवांटेज, क्या बनेगा फाइनलिस्ट?
आशीष मेहरोत्रा ले चुके हिस्सा
बता दें कि इससे पहले ‘अनुपमा’ फेम एक्टर केदार आशीष मेहरोत्रा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आए थे। अनुपमा के बड़े बिगड़ैल बेटे का किरदार निभाने वाले केदार आशीष ने रातों-रात इस शो को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्हें रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करते हुए देखा गया। हालांकि शो में उनका सफर कुछ खास लंबा नहीं रहा था। अब ‘अनुपमा’ के छोटे बेटे का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत का नाम सामने आया है।
टीवी की बहुओं को किया अप्रोच
बता दें कि पारस कलनावत से पहले टीवी की पॉपुलर बहुओं सुरभि ज्योति और एरिका फर्नांडिस का नाम भी सामने आ चुका है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि मेकर्स ने ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए उन्हें अप्रोच किया है। हालांकि उनकी तरफ से अभी तक इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।