---विज्ञापन---

सुपरहिट फिल्म से डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहा इन एक्ट्रेसेस का करियर, Bhumika से Anu तक इंडस्ट्री में हुईं गुमनाम

Actresses Not Survive In Industry: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिट और सुपरहिट फिल्मों से की थी, लेकिन उनका करियर धीरे-धीरे फ्लॉप होता गया।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 14, 2023 15:12
Share :
Actresses Not Survive In Industry
Actresses Not Survive In Industry (Photo Credit - Social Media)

Actresses Not Survive In Industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जो किसी का करियर बना भी सकती है और उसको खत्म भी कर सकती है। इंडस्ट्री में आज भी कई कलाकार ऐसे हैं, जो कई फिल्मों में काम तो कर चुके हैं, लेकिन आज भी अपनी किस्मत चमकने का वेट कर रहे हैं। ऐसी ही कई एक्ट्रेसेस भी हैं। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिट और सुपरहिट फिल्मों से की थी, लेकिन समय के साथ-साथ उनका करियर आगे बढ़ने की जगह खत्म होता चला गया और अब वा इंडस्ट्री में या इंडस्ट्री से बाहर गुमनामी की दुनिया में जी रहीं हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)

साल 1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अनु अग्रवाल इसी फिल्म से छा गई थीं। इस फिल्म ने रातों-रातों उनको सुपरस्टार बना दिया था, लेकिन इस फिल्म के बाद उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद उनका करियर कभी उठ नहीं पाया और वो गुमनामी में कहीं खो गईं।

उदिता गोस्वामी (Udita Goswami)

साल 2004 में फिल्म ‘पाप’ से अपना धमाकेदार बॉलीवुड में डेब्यू देने वाली उदिता गोस्वामी ने अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन इस फिल्म के बाद उनका करियर इंडस्ट्री में कुछ खास चल नहीं पाया। वहीं, अब उदिता बॉलीवुड की दुनिया से गायब सी हो गई हैं।

किम शर्मा (Kim Sharma)

साल 2000 में बिग बी और किंग खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में कदम रखे वाली किम शर्मा ने भी बाद में कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनका जादू दर्शकों को पर कुछ चल नहीं पाया। वो आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन कम फिल्मों में नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हम बच्चा पैदा करना चाहते थे…’ Kareena Kapoor ने इस वजह से की Saif Ali Khan से शादी

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

साल 2003 में आई सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ पहचान बनाने वाली भूमिका चावला का नाम भी लिस्ट में शामिल है, जिनका बॉलीवुड में सिक्का चल नहीं पाया। वो इंडस्ट्री में एक्टिव तो हैं, लेकिन साइड रोल्स में। हाल में एक्ट्रेस ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में नजर आई थीं।

स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal)

साल 2005 में सलमान खान की फिल्म ‘लकी’ से डेब्यू करने वाली स्नेहा उलाल भी ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में टिक नहीं पाईं। अब वो फिल्मी दुनिया से एकदम गायब ही हो गई हैं। (Actresses Not Survive In Industry)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Nov 14, 2023 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें