अन्नू कपूर एक जाने-माने अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल वर्कर हैं। उन्हें थिएटर में किए गए बेहतरीन काम के लिए भी पहचाना जाता है। अन्नू कपूर का जन्म 20 फरवरी 1956 को भोपाल में हुआ था।
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अन्नू कपूर ने अपना करियर 1979 में शुरू किया था। 1984 में आई बासु चटर्जी की फिल्म ‘एक रुका हुआ फैसला’ में उनके काम की खूब तारीफ की गई । उन्होंने फिल्मों में काम करना फिल्म ‘मंडी’ से शुरू किया था, और फिर कभी रुके नहीं। अब तक वो 100 से भी ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं। मनोरंजन जगत में उनका सफर 45 सालों से भी ज्यादा लंबा रहा है। थिएटर से लेकर फिल्मों और टेलीविजन तक, उन्होंने अपनी कला का लोहा मनवाया है।
एक्ट्रेस संग रहे विवाद के चर्चे
एक फिल्म की शूटिंग के दौरान अन्नू कपूर और एक एक्ट्रेस के बीच एक विवाद सामने आया। अन्नू कपूर ने दावा किया कि 7 खून माफ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें एक सीन करने से मना कर दिया था। यह बयान चर्चा का विषय बन गया। इस घटना पर अन्नू कपूर ने कहा, अगर मैं हीरो होता तो एक्ट्रेस को मेरे साथ वो सीन करने में कोई दिक्कत नहीं होती। उन्हें हीरो के साथ वो सीन करने में परेशानी नहीं होती लेकिन मेरा चेहरा और पर्सनालिटी हीरो जैसी नहीं है इसलिए उन्हें दिक्कत हुई होगी।
एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
एक्ट्रेस ने अन्नू कपूर के इस बयान पर नाराजगी जताई। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा अगर उन्हें वैसे सीन करने हैं और ऐसे कमेंट्स पास करने हैं, तो उन्हें वैसी फिल्मों में काम करना चाहिए। हमारी फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं था।
तीन शादियों को लेकर भी रहे चर्चा में
अन्नू कपूर की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है। उन्होंने तीन बार शादी की है और उनका पारिवारिक जीवन कई बार सुर्खियों में रहा है।
पुरस्कार और सम्मान
अन्नू कपूर न सिर्फ फिल्मों में बल्कि थिएटर और टीवी में भी एक जाना-पहचाना नाम हैं। अंताक्षरी जैसे लोकप्रिय टीवी शो के होस्ट रह चुके अन्नू कपूर ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। अपने बेहतरीन अभिनय के लिए अन्नू कपूर को कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है। उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, एक फिल्मफेयर अवॉर्ड और दो इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस अनुपमा के साउथ एक्टर संग वायरल फोटो ने मचाया तहलका, फैंस ने उठाए सवाल