प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का ब्रेकअप टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। इन दोनों के ब्रेकअप की खबर सुनकर फैंस को जोरदार झटका लगा है। ‘बिग बॉस’ के घर में इन दोनों की जोड़ी को सभी ने पसंद किया था और बाहर आकर भी ये दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते थे। हालांकि, अंकित और प्रियंका ने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया, लेकिन इनके ब्रेकअप के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं।
ब्रेकअप के बाद प्रियंका ने किया था क्रिप्टिक पोस्ट
ये दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर चुके हैं और खुलकर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। प्रियंका ने तो हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था कि अगर काम को भी उतनी ही अटेंशन मिलती, जितनी प्राइवेट मामलों को मिलती है, तो इंडस्ट्री अनस्टॉपेबल होती। वहीं, अब इस मामले पर अंकित गुप्ता का भी रिएक्शन सामने आया है।
अब अंकित गुप्ता ने ब्रेकअप पर दिया बयान
आपको बता दें, हाल ही प्रियंका चाहर चौधरी ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के लिए तीसरी बार रैंप वॉक किया था। वहीं, अंकित गुप्ता भी इस बार रैंप पर उतरे थे। इसके बाद अंकित गुप्ता ने इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े जवाब दिए। इस दौरान अंकित से उनके और प्रियंका के ब्रेकअप को लेकर भी सवाल किया गया। तो एक्टर ने इसे लेकर कहा, ‘ये जो कुछ भी है, ये हमेशा 2 लोगों के बीच रहा है। ये 2 लोगों के बीच है, और हमेशा रहेगा। हम किसी तीसरे इंसान को इसमें घुसने आने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, न ही देते हैं… ये इक्वेशन चाहे जो भी हो।’
यह भी पढ़ें: मां के निधन से टूटीं Queen of Drapes, प्रेयर मीट पर Shaina NC को संभालने पहुंचे सेलब्स
किसी तीसरे को नहीं है इजाजत
अब अंकित गुप्ता की बातें सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वो अपनी और प्रियंका की लव लाइफ और ब्रेकअप को पर्सनल ही रखेंगे। दोनों के बीच आपस में चाहे जो हो, वो दुनिया के सामने नहीं आएगा। एक्टर नहीं चाहते कि इन दोनों के बीच या इनके रिश्ते को लेकर कोई तीसरा कुछ बोले। अब ये सुनकर तो ऐसा भी लग रहा है कि इनके साथ आने की अभी भी एक उम्मीद बाकी है।